Left Post

Type Here to Get Search Results !

सिकन्दरपुर: चौकी प्रभारी ने पेश की ईमानदारी की अविश्वसनीय मिशाल, क्षेत्र मे हो रही चर्चा


सिकन्दरपुर (बलिया) आजकल के जमाने मे अक्सर लोग यही कहते हैं कि घोर कलयुग चल रहा है, आज के समाज मे अच्छे व ईमानदार लोग नही मिलते पर इस बात को झुठला दिया है सिकन्दरपुर नगर के पुलिस चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय ने।
बताते चलें कि 20 अक्टुबर दिन शनिवार की शाम चौकी प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय अपने घर बासगांव (गोरखपुर) से छुट्टी काटकर ड्यूटी ज्वाइन करने सिकन्दरपुर आ रहें थे कि जैसे ही बड़हलगंज रोड पर पहुंचे की बीच रोड पर संदिग्ध अवस्था मे एक प्लास्टिक की थैली को दिखा, चौकी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने अपनी गाड़ी पुनः वापस कर उस थैली को उठाकर चेक किया तो उस थैली में लगभग एक लाख रुपये नगद और एक पर्स था जिसमें एक एटीएम कार्ड (पिन सहित), आधार कार्ड, वोटर कार्ड व कुछ जरूरी कागजात थे।
चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय सिकंदरपुर पहुंचने के बाद उस थैली के मालिक की तलाश में लग गए पर्स में मिले कुछ मोबाइल नंबरों के आधार पर चौकी प्रभारी ने सभी को फोन करते हुए 25 अक्टूबर को आखिर उक्त थैली के मालिक को ढूंढ निकाला और फोन करके गुम हुई इस थैली के बारे में जरूरी पूछताछ कर थैली के मालिक को सिकन्दरपुर आने के लिए कहा।
चौकी प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय के द्वारा दिये गये जानकारी के अनुसार थैली के मालिक अखिलेश गुप्ता पुत्र महाजन गुप्ता निवासी गजाईकोल थाना झंगहा जिला गोरखपुर 28 अक्टुबर की दोपहर सिकन्दरपुर पुलिस चौकी पर पहुंचकर अपना सारा सामान सुरक्षित पाकर खुशी से झुम उठे, उक्त थैली के मालिक अखिलेश गुप्ता ने बताया कि नवरात्रि के दौरान वो अपने गांव गजाईकोल से गोला बाजार गोरखपुर के लिये बाईक से जा रहे थे कि उसी दौरान बड़हलगंज रोड पर उनका रुपयों से भरा थैला कही गिर गया था।
चौकी प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय द्वारा ईमानदारी की पेश की गयी इस अनोखी मिशाल की खबर जैसे ही पूरे क्षेत्र मे फैली हर सुनने वालें व्यक्ति ने दांतो तले उंगली चबा ली वही थैली के मालिक का कहना है कि सत्येन्द्र कुमार राय उनके लिये किसी भगवान से कम नही, आज के जमाने मे ऐसे लोगों की वजह से ही धरती पर ईमानदारी और सत्य जीवित है, अपनी नेक ईमानदारी के वजह से चौकी प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय पूरे क्षेत्र मे चर्चा का विषय बने हुए है।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---