27 अक्टूबर को प्रदेश भर के बाॅडी बिल्डरों का जमावड़ा शनिवार से, महिलाओं की भी होगी भागीदारी
इस बार प्रतियोगिता में विभिन्न टाइटल प्रदान किया जायेगा। जिसमें शेर-ए-बनारस में तीन मिस्टर शेर-ए-बनारस, मिस्टर शेर-ए- बनारस आॅफ मसल मैन एवं मिस्टर शेर-ए-बनारस आॅफ बेस्ट प्रोग्रेसिव का टाइटल विजेताओं को प्रदान किया जायेगा। वहीं शेर-ए-यूपी में दो टाइटल मिस्टर शेर-ए-यूपी एवं मिस्टर शेर-ए-यूपी आॅफ मसल मैन प्रदान किया जायेगा। फैसल ने बताया कि शेर-ए-बनारस में 50 किलोग्राम भारवर्ग से 80 किलोग्राम भारवर्ग तक के आठ वर्ग में प्रतियोगिता होगी तो शेर-ए-यूपी के लिए 50 किलोग्राम भारवर्ग से 85 किलोग्राम भारवर्ग तक के 9 वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार खास बात यह होगी कि पहली बार महिलाओं के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें उन्हें फिटनेस फिजिक का खिताब दिया जायेगा। महिलाओं की प्रतियोगिता 28 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा। प्रतिभागियों के लिए कुल 71 हजार रूपये की इनामी राशि तय की गई हैं। । प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन एवं वजन 27 अक्टूबर को ही कार्यक्रम स्थल पर दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक किया जायेगा। चैम्पियनशिप में पूर्वाचंल के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी बाॅडी बिल्डर भाग लेंगे।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से बनारस के चैयरमैन अशोक पटेल, सचिव रमेश सेठ, कोषाध्यक्ष बसन्त गुप्ता, अब्दुला शाहिद, अहमद, पवन यादव, मोहन, शफरूद्यीन खान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी अहमद फैसल ने दिया।
रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी

