Left Post

Type Here to Get Search Results !

प्रदेश भर के बाॅडी बिल्डरों का जमावड़ा कल से, महिलाओं की भी होगी भागीदारी

27 अक्टूबर को प्रदेश भर के बाॅडी बिल्डरों का जमावड़ा शनिवार से, महिलाओं की भी होगी भागीदारी 

वाराणसी (ब्यूरो) - 26 अक्टूबर। बनारस बाॅडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार से शहर में शारिरिक सौष्ठव का प्रदर्शन करने के लिए प्रदेश भर के बाॅडी बिल्डरों का जमावड़ा होगा। 27 एवं 28 अक्टूबर को शेर-ए- बनारस एवं शेर-ए-यूपी चैम्पियनशिप का आयोजन किया जायेगा, जिसमें प्रदेश भर के बाॅडी बिल्डर प्रतिभाग करेंगे। उक्त जानकारी शुक्रवार को एसोसिएशन के वाराणसी इकाई के अध्यक्ष एवं यूआईबीएफएफ ग्लोबल यूपी के सचिव अहमद फैसल नें रथयात्रा स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम दुर्गाकुण्ड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्यार अन्ध विद्यालय में आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को सायं 5 बजे वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. अशोक सिंह एवं प्रख्यात उद्यमी केशव जालान द्वारा किया जायेगा। दूसरे दिन रविवार को संकट मोचन मंदिर के महन्त प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र एवं पूर्व विधायक अजय राय द्वारा शेर - ए- यूपी का टाइटल विजेता को प्रदान किया जायेगा। 
इस बार प्रतियोगिता में विभिन्न टाइटल प्रदान किया जायेगा। जिसमें शेर-ए-बनारस में तीन मिस्टर शेर-ए-बनारस, मिस्टर शेर-ए- बनारस आॅफ मसल मैन एवं मिस्टर शेर-ए-बनारस आॅफ बेस्ट प्रोग्रेसिव का टाइटल विजेताओं को प्रदान किया जायेगा। वहीं शेर-ए-यूपी में दो टाइटल मिस्टर शेर-ए-यूपी एवं मिस्टर शेर-ए-यूपी आॅफ मसल मैन प्रदान किया जायेगा। फैसल ने बताया कि शेर-ए-बनारस में 50 किलोग्राम भारवर्ग से 80 किलोग्राम भारवर्ग तक के आठ वर्ग में प्रतियोगिता होगी तो शेर-ए-यूपी के लिए 50 किलोग्राम भारवर्ग से 85 किलोग्राम भारवर्ग तक के 9 वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार खास बात यह होगी कि पहली बार महिलाओं के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें उन्हें फिटनेस फिजिक का खिताब दिया जायेगा। महिलाओं की प्रतियोगिता 28 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा। प्रतिभागियों के लिए कुल 71 हजार रूपये की इनामी राशि तय की गई हैं। । प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन एवं वजन 27 अक्टूबर को ही कार्यक्रम स्थल पर दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक किया जायेगा। चैम्पियनशिप में पूर्वाचंल के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी बाॅडी बिल्डर भाग लेंगे। 
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से बनारस के चैयरमैन अशोक पटेल, सचिव रमेश सेठ, कोषाध्यक्ष बसन्त गुप्ता, अब्दुला शाहिद, अहमद, पवन यादव, मोहन, शफरूद्यीन खान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।  यह जानकारी अहमद फैसल ने दिया।

रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---