Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: भाजपा नेता ने श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कही ये बातें


जहूराबाद (बलिया) मंगलधाम परमार्थ उत्थान एवं अनुसंधान संस्थान के द्वारा बिधानसभा क्षेत्र जहूराबाद मे शुक्रवार को आयोजित श्रीमद्भागवत गीता कार्यक्रम मे बलिया लोकसभा क्षेंत्र के भाजपा नेता नागेन्द्र पाण्डेय अपने कर कमलों के साथ शामिल हुएं, इस दौरान उन्होंने भगवान की भव्य आरती भी उतारी।
इस अवसर पर उपस्थित आम जनमानस को संबोधित करतें हुए भाजपा नेता नागेन्द्र पाण्डेय ने एक धार्मिक वृत्तांत सुनाते कहा कि श्री सुखदेव जी राजा परीक्षित को एक कथा सुना रहें थे तभी स्वर्गलोक से सभी देवता लोग अमृत कलश लेकर आए और कहने लगे की ये अमृत राजा को पिला दिजिये और हम सभी को श्रीमद्भागवत कथा का अमृतपान करा दिजिये तब सुखदेव जी ने कहा कि कथा अमृत पान करना है तो राजा के साथ ही बैठ कर करिये पृथ्वी पर श्रीमद्भागवत से बड़ा कोई अमृत नही है।

आगे कहा कि हम सभी को श्रीमद्भागवत से सीखना चाहिए, अपने अंदर आत्मसात करना चाहिए तभी जाकर हमसभी सही मायनों मे एक संस्कारवान समाज के साथ साथ सामाजिक मूल्यों को भी देश मे स्थापित कर पायेंगे।
इस कार्यक्रम मे क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों के साथ साथ सैकड़ों की संख्या मे भागवत कथा के प्रेमी पुरूष, बच्चे व महिलाएं उपस्थित रही।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---