रतसर (बलिया) श्री वीका भगत सेवा संस्थान द्वारा संचालित रामलीला कमेटी 43 वां वर्ष 2018 के 14 वें दिन बृहस्पतिवार के प्रयोजक सुनील सिंह प्रोपराइटर कपिला पशु आहार एजेंसी रतसर रहे श्री सुनील सिंह अपने पुत्र आदित्य व पुत्री अदिति के साथ रामलीला स्थल पहुंचे जहां उनकी अगवानी अजीत सिंह अध्यक्ष श्री बीका भगत सेवा संस्थान के द्वारा किया गया। मंच पर आए अतिथि अपने पुत्र पुत्री के साथ रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा प्रभु श्री राम लक्ष्मण हनुमान का अभिनय कर रहे पात्रों का क्रमशः माला पहनाकर आरती वंदन किया गया।
श्री सुनील सिंह ने कहा कि रामलीला देख कर हमें अपने चरित्र में उतारने की आवश्यकता है। हमें सच्चाई का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए। सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। अपने अंतिम दौर में चल रहे रामलीला में प्रभु श्री राम जी के साथ रावण का घोर युद्ध हुआ श्री रामचंद्र जी का रावण को परास्त कर पाना मुश्किल हो गया था। तभी रावण के भाई विभिषण के इशारे व मश्वरे पर कि प्रभु रावण के नाभि में अमृत है। इसका उपाय करें तब प्रभु श्री रामचंद्र जी ने अग्नेयास्त्र (अग्निबाण संधान) कर धनुष पर चढ़ा कर छोड़ दिए।
महाप्रतापी राजा लंकाधिपति भूमि पर गिर गए। बुराई पर अच्छाई को जीत मिली असत्य पर सत्य की जीत हुई पुनः एक बार श्री बी का भगत रामलीला कमेटी के अभिनय कर रहे कलाकारों ने राम रावण युद्ध के माध्यम से सिद्ध कर दिखाया सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं हो सकता।
कार्यक्रम में सुनील सिंह प्रोपराइटर कपिला पशु आहार एजेंसी रतसर पुत्र आदित्य व पुत्री अदीति के साथ अजीत सिंह, नंदू सिंह, उमेश सिंह, बंटी सिंह, शिव लोचन यादव, आदि के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों जन दर्शक व श्रोता काफी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिक संख्या में लोगों के मौजूदगी के कारण चौकी प्रभारी रतसड़ देवेंद्र नाथ दुबे अपने पुलिस स्टाफ के साथ शान्ति व्यवस्था की हर तरफ निगरानी करते रहे, उपस्थित सभी लोगों का राम बहादुर ठाकुर ने आभार ज्ञापित किया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय



