सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के कस्बा स्थित संगिनी महिला उत्थान समिति द्वारा संचालित संगिनी लेडिस ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई कढ़ाई केन्द्र का उद्घाटन सोमवार को विश्वकर्मा महासभा के जिला महामंत्री पुनम सोनी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पुनम सोनी ने कहा कि आज महिलाएं विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ रही हैं, हर क्षेत्र मे पुरूषों से कड़ा मुकाबला कर रही है, सरकार भी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने व महिलाओं के उत्थान के लिये अनेकों प्रकार की योजनायें चला रही है, इसी कड़ी मे संगिनी लेडिस ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई कढ़ाई केन्द्र भी महिलाओं के उत्थान व स्वावलंबी बनाने के क्रम मे एक मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर अंजली, पिंकी सिंह, श्वेता, दिव्या, किरन, नेहा, सोनम, शुभम, शिवम, मनीष आदि लोग उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- ए. के तिवारी

