सिकंदरपुर (बलिया) पैसे के लेनदेन को लेकर मंगलवार को खटगा गांव में अपने साथियों के साथ आए ओरंगाबाद बिहार निवासी युवक ने खटगा गांव के लोगों को अपने अपहरण की सूचना दे दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक के सूचना पर उसके दो साथियों की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को थाने ले आया जहां पूछताछ के बाद मामला कुछ और ही निकला। मिली जानकारी के अनुसार कोपागंज थाना क्षेत्र के लीलारी भरौली गांव निवासी विधिचंद पुत्र जगधारी यादव टैंकर चलाता था वह टैंकर पश्चिम बंगाल से लेकर औरंगाबाद होते हुए यूपी सहित अन्य राज्यों में लेकर जाता था इसी दौरान उसकी पहचान औरंगाबाद बिहार निवासी संजय गुप्ता होटल मालिक से हो गई और वह होटल मालिक को टैंकर से चोरी कर तेल देने लगा इसी बीच टैंकर चालक का लगभग ₹50 हजार संजय गुप्ता के यहां बकाया हो गया कई बार उसने पैसे की मांग किया लेकिन संजय गुप्ता आनाकानी करता रहा इसी दौरान चार दिनों पहले संजय गुप्ता अपने गांव के ही सोनू पांडेय के साथ कार से बनारस के लिए निकला जब वह रास्ते में था तो विधि चंद को अपने बनारस जाने की जानकारी दिया बिधिचंद ने उसे अपने गांव से होकर जाने की सलाह दिया संजय गुप्ता अपने साथी के साथ कोपागंज जब पहुँचा तो बिधि चंद ने अपने भाई गोधन के साथ मिलकर उसे बैठा लिया और पैसे की मांग करने लगा जब संजय गुप्ता ने पैसा नहीं होने की बात की तो विधिचंद ने संजय गुप्ता के साथ आए युवक को भगा दिया और यह कहा गया कि जब तक पैसा नहीं आएगा तब तक संजय गुप्ता को हम लोग नहीं छोड़ेंगे वहां से वह उसे दूसरे दिन लेकर सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के देवकली गांव आए वहां रबीन्द्र यादव के यहां विश्वकर्मा पूजा के दिन भोजन करने के बाद वह संजय गुप्ता को खटगी गांव में मुन्ना सिंह के यहां लेकर रुक गए इसी दौरान रात में संजय गुप्ता वहां से फरार होकर खेत में जाकर छिप गया जब सुबह हुई तो उसने गांव के अन्य लोगों को अपने अपहरण की सूचना दे दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने उसके बताए गए मकान पर पहुंचकर उसके दोनों साथियों की जमकर पिटाई किया और पुलिस को सूचना दिए मौके पर पहुंची पुलिस तीनो को पकड़कर थाने ले आई लेकिन यहां मामला कुछ और ही निकला।
सिकन्दरपुर: अपहरण की सूचना निकली फर्जी, पुलिस ने किया पर्दाफाश
19.9.18
53k
सिकंदरपुर (बलिया) पैसे के लेनदेन को लेकर मंगलवार को खटगा गांव में अपने साथियों के साथ आए ओरंगाबाद बिहार निवासी युवक ने खटगा गांव के लोगों को अपने अपहरण की सूचना दे दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक के सूचना पर उसके दो साथियों की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को थाने ले आया जहां पूछताछ के बाद मामला कुछ और ही निकला। मिली जानकारी के अनुसार कोपागंज थाना क्षेत्र के लीलारी भरौली गांव निवासी विधिचंद पुत्र जगधारी यादव टैंकर चलाता था वह टैंकर पश्चिम बंगाल से लेकर औरंगाबाद होते हुए यूपी सहित अन्य राज्यों में लेकर जाता था इसी दौरान उसकी पहचान औरंगाबाद बिहार निवासी संजय गुप्ता होटल मालिक से हो गई और वह होटल मालिक को टैंकर से चोरी कर तेल देने लगा इसी बीच टैंकर चालक का लगभग ₹50 हजार संजय गुप्ता के यहां बकाया हो गया कई बार उसने पैसे की मांग किया लेकिन संजय गुप्ता आनाकानी करता रहा इसी दौरान चार दिनों पहले संजय गुप्ता अपने गांव के ही सोनू पांडेय के साथ कार से बनारस के लिए निकला जब वह रास्ते में था तो विधि चंद को अपने बनारस जाने की जानकारी दिया बिधिचंद ने उसे अपने गांव से होकर जाने की सलाह दिया संजय गुप्ता अपने साथी के साथ कोपागंज जब पहुँचा तो बिधि चंद ने अपने भाई गोधन के साथ मिलकर उसे बैठा लिया और पैसे की मांग करने लगा जब संजय गुप्ता ने पैसा नहीं होने की बात की तो विधिचंद ने संजय गुप्ता के साथ आए युवक को भगा दिया और यह कहा गया कि जब तक पैसा नहीं आएगा तब तक संजय गुप्ता को हम लोग नहीं छोड़ेंगे वहां से वह उसे दूसरे दिन लेकर सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के देवकली गांव आए वहां रबीन्द्र यादव के यहां विश्वकर्मा पूजा के दिन भोजन करने के बाद वह संजय गुप्ता को खटगी गांव में मुन्ना सिंह के यहां लेकर रुक गए इसी दौरान रात में संजय गुप्ता वहां से फरार होकर खेत में जाकर छिप गया जब सुबह हुई तो उसने गांव के अन्य लोगों को अपने अपहरण की सूचना दे दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने उसके बताए गए मकान पर पहुंचकर उसके दोनों साथियों की जमकर पिटाई किया और पुलिस को सूचना दिए मौके पर पहुंची पुलिस तीनो को पकड़कर थाने ले आई लेकिन यहां मामला कुछ और ही निकला।
Tags