Left Post

Type Here to Get Search Results !

Election Voting Live: यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान जारी, बीजेपी और सपा के बीच हैं कांटे की टक्कर, देखें Live Video

निर्वाचन आयोग ने सात जनवरी को जारी की थी मिल्कीपुर उपचुनाव की अधिसूचना, उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान व सपा के अजीत प्रसाद समेत 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, मुख्य मुकाबला सपा व भाजपा के बीच, उप चुनाव के ल‍िए मतदान जारी, आठ फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज में होंगी मतगणना

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

दस उम्मीदवारों की किस्मत का होंगा फैसला

लखनऊ (ब्यूरो डेस्क)। मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव का मतदान शुरू हो गया है। विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे 10 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता ईवीएम में आज कैद करेंगे। निर्वाचन आयोग ने सात जनवरी को मिल्कीपुर उपचुनाव अधिसूचना जारी की थी।

सपा व भाजपा के बीच हैं चुनावी मुकाबला

उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान व सपा के अजीत प्रसाद समेत 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला सपा व भाजपा के बीच है। 27 दिनों तक चला प्रचार 3 फरवरी को समाप्त हो गया था। मंगलवार को मतदान के लिए 414 मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं तथा आज सुबह से ही मतदान हो रहा हैं। मतगणना आठ फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज में होगी।

सपा भाजपा समेत ये भी प्रत्याशी मैदान में

मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद व भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान के बीच है। मौलिक अधिकार पार्टी के रामनरेश चौधरी, राष्ट्रीय जनवादी की सुनीता, आजाद समाज पार्टी के संतोष कुमार, अरविंद कुमार, कंचनलता, भोलानाथ, वेद प्रकाश व संजय पासी भी चुनाव मैदान में हैं।

स्ट्रांगरूम में जमा कराए जाएंगे ईवीएम

मतदान के बाद 414 पोलिंग पार्टियां ईवीएम व वीवी पैट को जमा कराने वापस आएंगी। स्ट्रांगरूम में ईवीएम जमा कराने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। पहले से ही सीसीटीवी लगाई गई है। सशस्त्र अर्द्ध सैनिक बल के जवान उसकी निगरानी करेंगे।

बीजेपी और सपा के बीच हैं कड़ी टक्‍कर

म‍िल्‍कीपुर उपचुनाव में मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद व भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान के बीच है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आम जनता अपना समर्थन बीजेपी को देती हैं या फिर सपा को।

सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के ल‍िए सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। पुरुष मतदाता एक लाख 92 हजार 984 और महिला मतदाता एक लाख 77 हजार 838 हैं। थर्ड जेंडर मतदाता सात, जबक‍ि पहली बार मतदाता बने 4811 हैं। विधानसभा क्षेत्र की सभी सीमाएं सील रहेंगी। मतदान समाप्ति तक किसी बाहरी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

रिपोर्ट- लखनऊ ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---