Left Post

Type Here to Get Search Results !

Educational News: शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए Gyankunj Academy में रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्दी करें कहीं हाथ से निकल ना जाए यें मौका

पूर्वांचल के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में शुमार ज्ञानकुंज एकेडमी में शिक्षा सत्र 2025 26 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आइए जानें नए रजिस्ट्रेशन करने का क्या हैं तरीका

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

जोरों शोरों से चल रही हैं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान व पूर्वाचल के टॉप शिक्षण संस्थानों में शुमार ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाजार बलिया ने शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए कक्षा नर्सरी से कक्षा 9वीं व कक्षा 10वीं एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जोरों शोरों से चल रही हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख विद्यालय प्रबंधन द्वारा 15 मार्च, 2025 को शाम 5 बजे तक तय की गई है।

ज्ञानकुंज में नए रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

🔘 आप सबसे पहले ज्ञानकुंज एकेडमी की आधिकारिक वेबसाइट https://erp.gyankunjacademy.co.in/parents/Regi_Login.aspx पर जाएं।

🔘 वेबसाइट पेज पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन वाला लिंक चुनें।

🔘 रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही प्रारूप में भरें।

🔘 ज्ञानकुंज एकेडमी द्वारा मांगे गए सभी ज़रूरी दस्तावेज़ वेबसाइट पर अपलोड करें।

🔘 फ़ॉर्म में दी गई सभी जानकारी सही होने पर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

कुल 450 सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाजार बलिया में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए कुल 450 सीटों के सापेक्ष रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हैं। अतः नए एडमिशन के लिए जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश परीक्षा हेतु अपनी सीट सुनिश्चित कर लें।

दो चरणों में आयोजित होंगी टेस्ट परीक्षा

ज्ञानकुंज एकेडमी मैनेजमेंट के अनुसार एडमिशन हेतु टेस्ट परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहली टेस्ट परीक्षा 16 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी टेस्ट परीक्षा सीटों के उपलब्धता के आधार पर निर्भर हैं, जिसकी जानकारी व सुचना ज्ञानकुंज एकेडमी मैनेजमेंट द्वारा चयनित परिक्षार्थियों को दे दी जाएंगी।

आपको क्यों चुनना चाहिए ज्ञानकुंज एकेडमी

🔘 अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे के साथ विशाल कक्षाएँ, अच्छी तरह से सुसज्जित विज्ञान और कंप्यूटर प्रयोगशालाएँ और आधुनिक पुस्तकालय।

🔘 अनुभवी संकाय के साथ उच्च, योग्य और समर्पित शिक्षकों द्वारा समग्र विकास पर केन्द्रित ध्यान।

🔘 स्मार्ट क्लासरूम के तहत प्रौद्योगिकी सक्षम शिक्षण व्यवस्था के साथ इंटरैक्टिव स्मार्ट बोर्ड की सुविधा।

🔘 खेल सुविधाओं से परिपूर्ण इनडोर और आउटडोर के लिए व्यापक सुविधाएं। छात्र छात्राओं के अंदर खेल व शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना।

🔘 पाठ्येतर गतिविधियों के तहत कला, संगीत, नृत्य एवं नाटक कार्यक्रम द्वारा बच्चों का रचनात्मक विकास।

🔘 कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श के साथ छात्रों के सपनों का करियर बनाने व मार्गदर्शन करने के लिए विशेष सत्र।

🔘 कक्षा छठी से दसवीं तक कौशल आधारित अध्ययन के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स, स्वास्थ्य देखभाल, विपणन, योग, मास मीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वेब अनुप्रयोग, कराधान, व्यवसाय प्रशासन, लागत लेखांकन रॉकेट और सैटेलाइट व कंप्यूटर विज्ञान की विशेष शिक्षा।

🔘 सुरक्षित परिसर के साथ सीसीटीवी निगरानी, अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर्मचारी और एक सभ्य व सुरक्षित वातावरण।

🔘 परिवहन सुविधाओं के साथ सभी क्षेत्रों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ और सुरक्षित स्कूल परिवहन व्यवस्था।

🔘 नैतिक मूल्यों और अनुशासन पर ध्यान के साथ साथ चरित्र निर्माण पर जोर और नैतिक शिक्षा पर विशेष ध्यान।

🔘 100% सीबीएसई परिणाम ट्रैक रिकॉर्ड के साथ शिक्षा क्षेत्र में शिक्षाविदों में सिद्ध उत्कृष्टता और अन्य पाठ्येतर सुविधाएं।

अधिक जानकारी के लिए यहां पर करें संपर्क-

ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाजार बलिया में एडमिशन से संबंधित किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए आप इन नंबरों 7348382398, 9415829129, 6393908213 पर व ईमेल gyankunj_banshibazar@yahoo.com पर संपर्क कर सकते हैं।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---