उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर के किसानों की मांग पूरी करते हुए भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को 3100 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर कर दिया हैं 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर, इसके अलावा सरकार किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी करेंगी भुगतान, मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया है कि प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन रोजगार-सेवायोजन के भी किए जाएंगे पूरे प्रबंध
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
सीएम योगी ने सुनी किसानों की फरियाद
लखनऊ (ब्यूरो डेस्क)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जेवर के किसानों की फरियाद सुन ली है। उन्होंने यहां पर भूमि अधिग्रहण का मुआवजा 3100 प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दिया है। सरकार किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी भुगतान करेगी।
उत्साहित किसानों ने लगाया जय श्रीराम का नारा
प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार व सेवायोजन के भी प्रबंध का पूरा भरोसा मुख्यमंत्री ने दिया है। मुख्यमंत्री की घोषणा से उत्साहित किसानों ने जय श्रीराम का नारा लगाकर उनका आभार जताया। किसानों ने यह भी कहा कि अब यहां से अयोध्या धाम जाकर रामलला के दर्शन करेंगे।
#Lucknow
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 20, 2024
जेवर के किसानों को CM की सौगात
अधिग्रहित जमीन के नए रेट का किया ऐलान
4300/वर्ग मीटर के हिसाब से मिलेगा मुआवजा
3100 से बढ़कर 4300 वर्ग मीटर किया रेट
जमीन के बदले किसानों को प्लॉट भी मिलेगा #zeeupuk #upnews #cmyogi @myogiadityanath @zeeramesh @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/1dFt7bt2Ju
किसानों से मुख्यमंत्री Yogi ने किया संवाद
जेवर एयरपोर्ट के अंतिम चरण के लिए भूमि देने वाले किसानों को मुख्यमंत्री ने संवाद के लिए लखनऊ बुलाया था। यहां के किसान काफी समय से मुआवजा बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
अधिकारियों को दिए यें निर्देश
मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में योगी ने जेवर के किसानों की मांग पूरी कर दी। उन्होंने न सिर्फ भूमि अधिग्रहण का मुआवजा बढ़ाने की घोषणा की बल्कि उनके अच्छे व्यवस्थापन के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
विश्व पटल पर चमकने को तैयार हैं जेवर
मुख्यमंत्री ने कहा कि दशकों तक जेवर अंधकार में डूबा रहा, अब विश्व पटल पर चमकने को है तैयार है। उन्होंने किसानों का संबोधित करते हुए कहा कि अगले 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र जेवर बनने जा रहा है। जेवर व आपकी समृद्धि पूरी दुनिया देखेगी।
देश की तरक्की के लिए दान कर रहें भूमि
मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले वर्ष अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जहां पर जमीन के लिए गोलियां चलती थीं, आज वहीं के किसान खुशी-खुशी अपनी भूमि देश व प्रदेश की तरक्की के लिए दान कर रहे हैं।
बहुत तेजी से विकसित होगा रोजगार
किसानों ने भी कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है। उनके लिए तन-मन और जमीन सब अर्पित है। मुख्यमंत्री ने किसानों को बताया कि जेवर एयरपोर्ट के पास विमानों की मेंटीनेंस, रिपेयर और ओवरहालिंग का वैश्विक हब बनेगा। इससे यहां रोजगार बहुत तेजी से विकसित होगा।
आरआरटीएस सिस्टम से लैस होंगा एयरपोर्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक किसान का हित सुरक्षित रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जेवर एयरपोर्ट तक रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) लगाया जाएगा। इसके लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, यमुना एक्सप्रेस वे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल से जेवर एयरपोर्ट की सीधी सीधी कनेक्टिविटी होगी।
रिपोर्ट- लखनऊ ब्यूरो डेस्क