गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में 26 दिसंबर दिन गुरूवार को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संस्था के संस्थापक स्व० बालेश्वर प्रसाद गुप्ता की 17वीं पुण्यतिथि, मेधावी हुए सम्मानित
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
धूमधाम से मनाई गई 17वीं पुण्यतिथि
सिकन्दरपुर (बलिया ब्यूरो डेस्क) तहसील क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में 26 दिसंबर दिन गुरूवार को संस्था के संस्थापक स्व० बालेश्वर प्रसाद गुप्ता की 17वीं पुण्यतिथि धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
विभिन्न कार्यक्रमों से बच्चों ने मोहा सबका मन
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अध्यात्म, देशभक्ति, नशा मुक्ति सहित विभिन्न विषयों पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसे देखकर उपस्थित लोग बरबस ही तालियां बजाने को मजबूर हो उठें।
➡️ गंगोत्री में सादगीपूर्ण मनाई गई गंगोत्री के संस्थापक की 17वीं पुण्यतिथि
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) December 26, 2024
➡️ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने बच्चों का सम्मान कर बताया सफलता का मूल मंत्र
➡️ विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित@SanjayYadavBJP @basicshiksha_up@myogioffice @dmballia pic.twitter.com/mhTeSbY87a
पूर्व विधायक व BJP जिलाध्यक्ष ने कहीं यें बात
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष बलिया संजय यादव रहें। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने स्व० बालेश्वर प्रसाद के कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि बालेश्वर प्रसाद एक महान शिक्षाविद थें, जिन्होंने निःस्वार्थ रूप से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया। उनकी स्मृति हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
विजेता बच्चों के सम्मान में गड़गड़ाई तालियां
इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने के साथ ही विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालें दर्जनों छात्र छात्राओं को शील्ड, ट्राफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं सम्मानित हुए छात्र छात्राओं के सम्मान में उपस्थित हजारों बच्चों का आत्मविश्वास व तालियों की गड़गड़ाहट से समूचा विद्यालय परिसर गूंज उठा।
विशिष्ट अतिथि ने गंगोत्री का किया बखान
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कार्यसमिति सदस्य भाजपा बलिया मनीष सिंह ने कहा कि गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज व गंगोत्री नेशनल स्कूल क्षेत्र का एक ऐसा विद्यालय हैं, जिसमें छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतरीन शिक्षा व सुसंस्कार दिए जातें हैं। उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित पूरे विद्यालय परिवार का भूरी भूरी प्रशंसा किया।
मंच संचालक ने बांधा समां व बटोरी सुर्खियां
स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद गुप्ता की 17वीं पुण्यतिथि पर आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम का संचालन कर रहें विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने गजब की वाकपटुता का अनोखा प्रदर्शन करते हुए उपस्थित अतिथियों सहित हजारों की संख्या में मौजूद छात्र-छात्राओं का भी ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। मंच संचालन की बेहद अहम भूमिका निभाते हुए उन्होंने बड़े ही सहज ढंग से पुण्यतिथि कार्यक्रम को समापन की तरफ बढ़ाते हुए सफलता के साथ संपन्न कराया।
प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद ने जताया आभार
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंद्रशेखर गुप्ता, मदन गुप्ता, कीर्ति गुप्ता, मनिंदर गुप्ता, हिमांशु नारायण, प्रकाश जी, हीरा लाल वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, रामनिवास यादव, अरविन्द वर्मा, सुनील सिंह, विजयराज सिंह, काशीनाथ यादव, तेज प्रकाश, अमृतकांत सिंह, हेमंत राय, अब्दुल्लाह जी, शुभेंद्र कुमार, सत्यनारायण, साहेब आलम, अजीत, रामजी राय, दिलीप तिवारी, अनुराग समेत सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता व संचालन विद्यालय के अध्यापक त्रिलोकीनाथ पाण्डेय ने किया। वहीं पुण्यतिथि कार्यक्रम मे पधारे सभी लोगों के प्रति विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता