खनन मंत्रालय के अधीनस्थ मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड में भूवैज्ञानिक के पद पर हुआ हैं राजीव पाण्डेय का चयन, दौड़ीं खुशी की लहर
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
भू वैज्ञानिक बनकर जिलें का नाम किया रोशन
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मासुमपुर गांव निवासी व जिला सहकारी समिति बलिया के अध्यक्ष राजनाथ पाण्डेय के सुपुत्र राजीव पाण्डेय का चयन खनन मंत्रालय के अधीनस्थ मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड में भूवैज्ञानिक के पद पर हुआ हैं। आपको बता दे की राजीव पाण्डेय वर्तमान समय मे काशी हिंदू विश्वविद्यालय से भौमिकी विभाग से प्रोफेसर दिव्य प्रकाश के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं।
शुभचिंतकों में दौड़ी खुशी की लहर
परिणाम की सूचना मिलते ही क्षेत्रवासियों सहित उनके शुभचिंतकों मे खुशी की लहर दौड़ गई हैं। सभी ने उनको एवं उनके परिजनों को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दिया। इस दौरान मुख्य रूप से विकास चौबे समीक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन, अध्यापक मनीष चौबे, कमलेश, उमा शंकर पाण्डेय, मोती चंद गुप्ता, मुन्ना खां व उसमान शेख इत्यादि लोगों ने परिजनों एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।
पुत्र के इस उपलब्धि पर पिता की आंखें हुई नम
पुत्र द्वारा प्राप्त किए गए इस अभूतपूर्व उपलब्धि की सूचना जैसे ही गांव पहुंची। सूचना पाकर पिता राजनाथ पाण्डेय की आंखें खुशी से नम हो गई। कहां की पुत्र की इस उपलब्धि से सिर्फ गांव ही नहीं बल्कि समूचा जनपद गौरवान्वित हैं। कहां की जब एक लड़का किसी महत्वपूर्ण उपलब्धि को प्राप्त करता हैं, तो पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता हैं और इस बात की सहज अनुभूति में आज कर रहा हूं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता