मुख्य अतिथि भाजपा नेता व पूर्व सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा ने प्रकाश डिजिटल लाइब्रेरी का किया भव्य उद्घाटन, एक छत के नीचे मिलेंगे विभिन्न प्रकार के सुविधाएं, रजिस्ट्रेशन शुरू
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
फीता काटकर किया लाइब्रेरी का उद्घाटन
सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय बस स्टैंड चौराहे के समीप नहर पर गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के सामने बुधवार को प्रकाश डिजिटल लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता व पूर्व सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा ने अपने कर कमलों के द्वारा फीता काटकर किया।
पूर्व सांसद ने लाइब्रेरी को लेकर कहीं यें बात
उद्घाटन के उपरांत मुख्य अतिथि रविंद्र कुशवाहा ने लाइब्रेरी का अवलोकन करने के उपरांत कहा कि सिकन्दरपुर क्षेत्र में प्रकाश डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन कर मैं खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कहा कि क्षेत्र में इस डिजिटल लाइब्रेरी के खुलने से पठन-पाठन कर रहें सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को बहुत सहूलियत मिलेगी। इस दौरान मुख्य अतिथि ने प्रकाश डिजिटल लाइब्रेरी के संचालक सूरज गुप्ता को बधाई देते हुए लाइब्रेरी के सफल संचालन की कामना किया।
संचालक सूरज गुप्ता ने बताई यें बात
लाइब्रेरी के संचालक सूरज गुप्ता ने बताया कि सिकन्दरपुर क्षेत्र का यह सबसे बड़ा डिजिटल लाइब्रेरी हैं, जहां पर एक साथ 65 से 70 छात्र-छात्राओं को एक साथ एक छत के नीचे डिजिटल लाइब्रेरी से संबंधित विभिन्न प्रकार की सुविधाएं एक साथ मुहैया कराई जाएंगी।
उद्घाटन में यें लोग रहें शामिल
इस दौरान मुख्य रूप से गणेश सोनी, मंजय राय, डॉ आशुतोष गुप्ता, प्रयाग चौहान, सुनील सिंह, संजीव वर्मा, रामजी वर्मा, रमेश गुप्ता, दिनेश जायसवाल, राहुल चौरसिया, राजु कुमार, आकाश राजभर व विशाल सोनी, शेखर गुप्ता, सुरेश यादव, प्रकाश गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता