Left Post

Type Here to Get Search Results !

Big Breaking: फिल्म स्टार Shah Rukh Khan को धमकी देने वाला चढ़ा Police के हत्थे, पूछताछ में खुले यें कई नए राज, मांगें थें 50 लाख रुपए

जान से मारने की धमकी मामले को लेकर चर्चा में आया था अभिनेता शाह रुख खान का नाम, इसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और अब उन्होंने छत्तीसगढ़ से उसे कर लिया है गिरफ्तार, इसके साथ ही उस शख्स को लाया गया है मुंबई

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

आरोपी को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार

मुंबई (ब्यूरो डेस्क)। मौजूदा समय में बॉलीवुड मनोरंजन की खबरों के अलावा फिल्मी सितारों को मिल रहीं धमकियों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस कड़ी में नया नाम शाह रुख खान का जुड़ा था, जिनको छत्तीसगढ़ के एक शख्स की तरफ से धमकी देने का मामला 7 नवंबर को सामने आया था। अब इस आरोपी को मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है और उससे लगातार पूछताछ चल रही है। अब इस केस पर मुंबई पुलिस की तरफ से बयान सामने आया है और पूछताछ में शाह रुख को धमकी देने वाले आरोपी ने क्या-क्या बताया है उसकी भी जानकारी दी गई है।

जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

5 नवंबर को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन पर एक फोन कॉल आता है, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान को जान से मारने की धमकी दी जाती है। इसके अलावा 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जाती है। इस फोन कॉल के तुरंत बाद मुंबई पुलिस एक्शन मोड में आ गई और आरोपी का पता करने में जुट गई।

फैजान नाम के शख्स को किया गिरफ्तार

छानबीन के बाद पता चला कि ये फोन छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक फैजान नाम के शख्स की तरफ से आया है, जिसे अब मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूछताछ में बताया है कि 2 नवंबर को उसका फोन खो गया था, जिसकी शिकायत भी उसने नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। उसे नहीं मालूम कि किसने इस तरह की धमकी दी है।

इन धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

हालांकि, इस मामले में कितनी सच्चाई है। इसके बारे में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। मुंबई पुलिस ने धारा 308 (4) और 341 (3) (4) के तहत इस आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिख दिया है। मालूम हो कि फैजान एक पेशेवर वकील बताया जा रहा है।

बेटी के साथ फिल्म किंग में नजर आयेंगे SRK

इन सब के अलावा शाह रुख खान की फिल्मों को लेकर फैंस में हमेशा काफी क्रेज देखा जाता है और उनका इंतजार भी वे बेसब्री से करते हैं। बेशक इस साल शाह रुख की एक फिल्म फिल्म नहीं आई है, लेकिन अगले साल वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में नजर आ सकते हैं। इससे पहले बीते साल शाह रुख खान पठान और जवान जैसी दो मेगा ब्लॉकबस्टर मूवीज दी हैं, वहीं 2023 की उनकी तीसरी फिल्म डंकी भी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कारोबार करने में सफल रही थी।

रिपोर्ट- नई दिल्ली ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---