Left Post

Type Here to Get Search Results !

Swiggy IPO: स्वैग के साथ Swiggy ने ली Share Market में एंट्री, Listing से निवेशकों को पहले दिन ही हुआ इतना फायदा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

आज शेयर बाजार में स्विगी का आईपीओ हुआ लिस्ट, कंपनी के शेयर दोनों स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई और एनएसई पर हुए हैं लिस्ट, स्विगी शेयर की लिस्टिंग से निवेशकों को पहले दिन ही हुआ है मुनाफा, कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से 8 फीसदी प्रीमियम के साथ हुए हैं लिस्ट

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

लिस्टिंग से निवेशकों को हुआ काफी फायदा

नई दिल्ली (ब्यूरो डेस्क)। शेयर बाजार में आज स्विगी के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस लिस्टिंग से निवेशकों को काफी फायदा हुआ है। जी हां, फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ हुई है। कंपनी के इश्यू 8 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं। हालांकि, यह उम्मीद से काफी कम प्रीमियम है।

89,549.08 करोड़ रुपये हो गया वैल्यूएशन

स्विगी का इश्यू प्राइस 390 रुपये था और 41 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद बीएसई पर स्विगी के शेयर (Swiggy Share) 7.67 फीसदी की तेजी के साथ 419.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। लिस्टिंग के बाद स्विगी का मार्केट वैल्यूएशन 89,549.08 करोड़ रुपये हो गया।

जानें स्विगी आईपीओ के बारे में

स्विगी का आईपीओ 8 नवंबर 2024 को बंद हुआ था। सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन आईपीओ फुली सब्सक्राइब्ड हुआ था। शुक्रवार को आईपीओ 3.59 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ था। स्विगी ने 11,327 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर था। इस आईपीओ में 4,499 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 6,828 करोड़ रुपया का ऑफर फॉर सेल शामिल था।

कंपनी कहा करेंगी फंड का इस्तेमाल

कंपनी के ड्राफ्ट पेपर के अनुसार कंपनी आईपीओ से जुटाए राशि का इस्तेमाल टेक्नॉलजी और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट के लिए करेगा। इसके अलावा ब्रांड मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन के लिए भी फंड का इस्तेमाल करेंगे। कंपनी कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भी आईपीओ राशि का इस्तेमाल करेगा।

रिपोर्ट- नई दिल्ली बाजार ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---