कानपुर जिले के जाजमऊ इलाके में एक बंद पड़े मदरसे से मानव कंकाल बरामद, समूचे इलाके में मचा हड़कंप, जांच के आदेश, मदरसा पिछले कई वर्षों से हैं बंद, कंकाल की करवाई जाएंगी डीएनए जांच
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
इस मदरसे से मानव कंकाल हुआ बरामद
कानपुर (ब्यूरो डेस्क)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के जाजमऊ इलाके में एक बंद पड़े मदरसे से मानव कंकाल बरामद किया गया हैं, जिससे बाद समूचे इलाके में हड़कंप मच गया। कंकाल बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में था, जिसके कारण यह मामला और भी रहस्यमय बन गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कंकाल पुराना प्रतीत होता है और मदरसा पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ था।
अब कंकाल की होगी डीएनए जांच
अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कंकाल को फॉरेंसिक विशेषज्ञों और फील्ड यूनिट द्वारा जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि कंकाल की डीएनए जांच करवाई जाएगी, ताकि मृतक के लिंग का पता चल सके। इसके अलावा कंकाल का वैज्ञानिक अध्ययन भी किया जाएगा, जिससे मृत्यु की वजह और मृतक की उम्र का पता चल सके।
#WATCH कानपुर, उत्तर प्रदेश: बंद पड़े मदरसे में मिले कंकाल पर कानपुर के ADCP राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, "...यह मदरसा लगभग 2 साल पहले बंद हो गया था। हमें इसमें कंकाल मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। कंकाल को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज… pic.twitter.com/nU4csNqBXh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2024
पुलिस मामले की गहनता से कर रहीं जांच
यह कंकाल मदरसे के मालिक हमजा को उसके रिश्ते के भाई की ओर से सूचना दिए जाने के बाद बरामद हुआ। सूचना मिलने के बाद मदरसे का ताला तोड़ा गया, तो कंकाल बरामद हुआ। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है। जांच के बाद ही इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा हो सकेगा।
रिपोर्ट- कानपुर ब्यूरो डेस्क