वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन से एक युवती को राइफल की 750 गोलियों के साथ GRP ने किया है गिरफ्तार, अवैध कट्टा और तमंचा में अपराधी करते हैं इन गोलियों का इस्तेमाल, जांच में जुटी पुलिस
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
बैग में गोलियां भरकर छपरा जा रही थी युवती
बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। बलिया में जीआरपी ने वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन से एक युवती को राइफल की 750 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। मिर्जापुर की युवती ट्राली बैग में कपड़ों की जगह गोलियां भरकर छपरा जा रही थी।
सैकड़ों कारतूस देख पुलिस भी रह गई हैरान
पुलिस युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। गोलियों की सप्लाई छपरा में ही किसी को होनी थी। 315 बोर की इन गोलियों का इस्तेमाल राइफल के अलावा अवैध कट्टा और तमंचा में अपराधी करते हैं। पूछताछ में दो अन्य लोगों का नाम सामने आया है। उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
जीआरपी चला रहीं ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान
एसपी (गोरखपुर) के निर्देश पर बुधवार को जीआरपी ने ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया था। इसी बीच, वाराणसी से चलकर छपरा को जाने वाली सवारी गाड़ी सुबह करीब 8.40 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर पहुंची। इसमें दूसरी बोगी में बैठी एक युवती के सीट के नीचे ट्राली बैग को जीआरपी ने चेक किया तो उसमें सैकड़ों कारतूस देख हैरान रह गई।
पुलिस उपाधीक्षक सवि रत्न गौतम ने बताई यें बात
जीआरपी गोरखपुर रेंज के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सवि रत्न गौतम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला ट्रेन नंबर 05446 में यात्रा कर रही है और उसके पास 315 बोर के कारतूस बड़ी मात्रा में हैं। पुलिस ने बताया कि ट्रेन बिहार के छपरा जा रही थीं। डीएसपी ने बताया कि ट्रेन की सीट पर एक युवती बैठी थी और उसने अपनी सीट के नीचे एक ट्रॉली बैग रखा था। जब उससे उस ट्रॉली बैग के बारे में पूछा गया तो उसने अपना बैग होने से इनकार कर दिया, जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें .315 बोर के 750 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
छपरा में एक व्यक्ति को देना था ट्राली बैग
पुलिस द्वारा बैग सहित युवती को स्टेशन पर उतार लिया गया। इसके बाद उसे जीआरपी थाने लाया गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में युवती ने बताया कि अंकित कुमार पांडेय और रोशन यादव ने उसे कारतूस से भरा बैग दिया था। बैग को छपरा में एक व्यक्ति को देना था।
कौन है कारतूस लेकर सफर करने वाली युवती
युवती की पहचान मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार निवासी मनीता सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने युवती के अलावा गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बाराचवर निवासी अंकित कुमार पांडे पुत्र सुशील पांडे और उसी थाना क्षेत्र के नसीरपुर कटरिया निवासी रोशन यादव पुत्र रामनारायन सिंह यादव के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनों के घरों पर भी दबिश की तैयारी हो रही है। एक टीम छपरा भी जाएगी। पुलिस फिलहाल यह जानने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में गोलियां कहां से आई हैं। इनकी डिलेवरी किसे होनी थी। पुलिस को इस मामले में बड़े रैकेट की आशंका है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो डेस्क