फूलों की नगरी कहे जाने वाले नगर सिकन्दरपुर में दशहरा पर्व की मची धूम, नगर में स्थापित दुर्गा पंडालों में जुट रही भक्तों की भारी भीड़, किसी भी अनहोनी के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
लोगों पर चढ़ चुका हैं दशहरा पर्व का रंग
सिकन्दरपुर (बलिया)। नगर में चारों तरफ दशहरा पर्व का रंग चढ़ा हुआ हैं। मेलें में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। वैसे तो सिकन्दरपुर बस स्टेशन चौराहे से लेकर जल्पा चौक, हॉस्पिटल तिराहा, दुर्गा मैदान जलालीपुर तक पंडालो में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा पर लोगों और आस्थावानों की काफी संख्या में भीड़ हो रही है। वहीं सिकन्दरपुर पुलिस प्रशासन भी चप्पे चप्पे पर मुस्तैद नजर आ रहा है।
थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी की हर स्थिति पर नजर
चौकी प्रभारी अजय पाल अपने हमराहियों के सहित निरंतर बस स्टेशन चौराहे से लेकर नगर में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं तक चक्रमण करते नजर आ रहे हैं, जबकि थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर विकास चंद पाण्डेय भी हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। वहीं जल्पा चौक पर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा हर गतिविधि को अपने में कैद करता जा रहा है।
नगर में समाजसेवियों द्वारा भंडारे का आयोजन
समाज सेवियों के द्वारा भी जगह-जगह पर भंडारे आदि कराए जा रहे हैं। वही पूरा क्षेत्र मां के जयकारों से गुस्सा नजर आ रहा है नगर में लगे मेले को देखने के लिए एक तरफ जहां बच्चों सहित बुजुर्गों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है तो श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार मां के दर्शन हेतु निरंतर नगर में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं तक आ रहा है। जबकि नवमी होने के कारण घरों में कन्या पूजन के साथ ही कन्या भोजन और हवन भी कराए जा रहे हैं।
मेले में आने वाले मेलार्थियों से की यें अपील
खबरें आजतक Live फाउंडेशन ने क्षेत्रवासियों को दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सिकन्दरपुर नगर में आने वाले सभी मेलार्थियों से अपील की है कि सभी लोग मेले के दौरान आपसी भाईचारा व संयम बनाए रखें, जिससे दशहरा पर्व को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सकें। फाउंडेशन के अध्यक्ष व खबरें आजतक Live वेब मीडिया न्यूज़ चैनल के प्रबंध संपादक विनोद कुमार गुप्ता ने क्षेत्रवासियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी होने पर तत्काल सिकन्दरपुर पुलिस व पंडालों में तैनात स्वयंसेवकों से संपर्क करें। खासकर महिलाएं अपने साथ मेले में लाने वाले बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखें।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो डेस्क