Left Post

Type Here to Get Search Results !

Mahadev Satta App: महादेव एप का सरगना सौरभ चंद्राकर दुबई में हुआ गिरफ्तार, जल्द ही लाया जायेगा भारत, 6 हजार करोड़ की हैं ठगी

सट्टेबाजी ऐप महादेव के मालिक सौरभ चंद्राकर को दुबई में कर लिया गया हैं गिरफ्तार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जारी इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराए जाने के बाद चंद्राकर पर यह लिया गया हैं ऐक्शन, सूत्रों ने बताया कि सौरभ को एक सप्ताह में लाया जा सकता है भारत

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

एप के जरिये करीब 6 हजार करोड़ का घोटाला

नई दिल्ली (ब्यूरो डेस्क)। महादेव ऐप के मास्टर माइंड सौरभ चंद्रकार को दुबई से भारत लाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक महादेव सट्टा एप के जरिये करीब 6 हजार करोड़ रूपये का घोटाला करने वाले सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत में ले लिया किया गया है। उसे एक हफ्ते के अंदर भारत लाया जा सकता है।

शातिर दिमाग से बना महादेव सट्टा एप का सरगना

ज्ञात हो कि सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में एक साधारण से जूस सेंटर का संचालन करता था, लेकिन उसने अपने शातिर दिमाग से महादेव सट्टा एप का सरगना बनने तक का सफर तय किया। भारत सरकार लगातार सौरभ चंद्राकर को भारत लाने का प्रयास कर रही थी।

ईडी की जांच के बाद सामने आया था यें मामला 

गौरतलब है कि बहुचर्चित महादेव सट्टा एप के जरिये देशभर में लगभग 6 हजार करोड़ रूपये का घोटाला करके मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर दुबई में बैठकर छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आला अफसरों तक को कंट्रोल करता था। महादेव सट्टा एप का काला सच ईडी की जांच के बाद सामने आया था। जिसके बाद ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई बड़े नेताओं और पुलिस अधिकारियों से मामले में पूछताछ हुई थी और कई कारोबारियों, अफसरों पर कार्रवाई भी की गई थी।

रिपोर्ट- नई दिल्ली ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---