थाना क्षेत्र के गांव आजमपुर में रहता है बाबू का परिवार, उनके घर के नजदीक ही है गन्ने के खेत, सोमवार को वह कृषि कार्य के लिए पहुंचे थे अपने खेत पर, यहां आठ फीट लंबे अजगर को देखकर रह गए हक्के-बक्के, किसी तरह उन्होंने अजगर की पूछ को खींचकर खेत से निकाला बाहर
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
ग्रामीणों ने अजगर को लोहे के ड्रम में दिया बंद
मंडी धनौरा (ब्यूरो डेस्क)। गन्ने के खेत में अजगर मिलने से हलचल मच गई। मौके पर पहुंची ग्रामीणों की भीड़ ने बहुत ही मशक्कत के बाद अजगर को लोहे के ड्रम में बंद कर दिया। यहां पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ दिया है।
गन्ने के खेत से आ रही थी अजीब आवाजें
थाना क्षेत्र के गांव आजमपुर में बाबू का परिवार रहता है। उनके घर के नजदीक ही गन्ने के खेत है। सोमवार को वह कृषि कार्य के लिए अपने खेत पर पहुंचे थे। यहां आठ फीट लंबे अजगर को देखकर हक्के-बक्के रह गए। किसी तरह उन्होंने अजगर की पूछ को खींचकर खेत से बाहर निकाला। शोर मचाने पर आस पड़ोसी भी यहां पहुंच गए। किसी तरह नजदीक पड़े लोहे के ड्रम में अजगर को बंद कर दिया।
वन विभाग की टीम ने पकड़ा
इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई। सूचना पर वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई। यहां अजगर को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद अजगर को रानी बसतौर जंगल में छोड़ा गया है। वन क्षेत्राधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि गांव आजमपुर के जंगल में अजगर मिला था। जिसे वन विभाग ने पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।
रिपोर्ट- अमरोहा ब्यूरो डेस्क