Left Post

Type Here to Get Search Results !

बड़ी खबर: Delhi Police की स्पेशल सेल का Lawrence Bishnoi गैंग पर बड़ा एक्शन, देश भर से इन सात शूटर्स को किया गिरफ्तार, फिर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ पैन इंडिया कार्रवाई में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ लगी है बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स हुए हैं गिरफ्तार, पंजाब और अन्य राज्यों से की गई है सभी शूटर्स की गिरफ्तारी, पुलिस ने शूटर्स के पास से बरामद किए हैं हथियार

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई 

नई दिल्ली (ब्यूरो डेस्क)। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स गिरफ्तार हुए हैं। सभी शूटर्स की गिरफ्तारी पंजाब और अन्य राज्यों से की गई है। पुलिस ने शूटर्स के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है, यह सभी शूटर्स लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से जुड़े हैं।

सात संदिग्ध शूटरों को किया गया हैं गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कम से कम सात संदिग्ध शूटरों को गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। ये गिरफ्तारियां 12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की सनसनीखेज हत्या के कुछ दिनों बाद हुई हैं। हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है।

राजस्थान में किसी को निशाना बनाना था टागरेट

अधिकारियों ने कहा कि सात गिरफ्तारियां पंजाब और अन्य राज्यों से की गईं और पकड़े गए लोगों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि वे आरज़ू बिश्नोई के निर्देश पर राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे, जो जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी विश्वासपात्र है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जाएगी कि क्या वे किसी तरह से बाबा सिद्दीकी पर हमले से जुड़े हुए हैं।

बिश्नोई के भाई अनमोल पर NIA का शिकंजा

बता दें कि इससे पहले NIA ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। अनमोल पर 2022 में दर्ज दो एनआईए मामलों में आरोपपत्र दाखिल किया गया है। हाल ही में मुंबई में चल रही जांच में खासकर एक राजनीतिक दल से जुड़ी गतिविधियों के सिलसिले में उसका नाम सुर्खियों में आया था।

जेल में बंद लारेंस बिश्नोई ने दिया था इंटरव्यू

बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने जयपुर सेंट्रल जेल में बंद रहने के दौरान ही जूम एप के जरिये एक टीवी चैनल से जुड़कर साक्षात्कार दिया था। मामले की जांच के बाद पंजाब एसआइटी की टीम ने राजस्थान पुलिस को इसके सबूत दिए हैं।

इसके बाद शनिवार को जयपुर के लाल कोठी थाने में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, मार्च 2023 में लारेंस के दो साक्षात्कार सामने आए थे।

रिपोर्ट- नई दिल्ली ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---