चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व एनएमजी इण्टर कालेज बच्चों के व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास के लिए क्षेत्र में रखता हैं अग्रणीय स्थान, दीपावली की पूर्व संध्या पर अनेकानेक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
दीवाली की पूर्व संध्या पर प्रतियोगिताएं आयोजित
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। सिकन्दरपुर नगर में स्थित चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व एनएमजी इण्टर कालेज बच्चों के व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास के लिए क्षेत्र में अग्रणीय स्थान रखता है। बुधवार को दीपावली के पूर्व संध्या पर विद्यालय में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
छः ग्रुप्स में बांटा गया था बच्चों का ग्रुप
विद्यालय के नर्सरी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को छः ग्रुप्स में बांटा गया था। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी बच्चों ने भाग लिया और अपनी कला को प्रस्तुत किया, जिसमें विद्यार्थियों ने रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी बच्चों ने अपनी रंगोली कला का प्रदर्शन किया, जिनमें प्रथम, दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चों ने दीपोत्सव पर्व को इस प्रकार से प्रस्तुत किया कि सभी लोग उनके प्रदर्शन से उमंग से भर गए।
उत्साह और प्रवाह के रूप में प्रस्तुत किया रंगोली
पांचवीं, छठवीं, सातवीं और आठवीं कक्षा के प्रतिभागियों ने अपनी रंगोली को उत्साह और प्रवाह के रूप में प्रस्तुत किया। सीनियर वर्ग के बच्चों ने अपनी रंगोली के माध्यम से समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को अपनी रंगोली में प्रस्तुत किया जैसे कि सेव वाटर, सेव वुमेन, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ से अपने विचारों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया जो बहुत ही सराहनीय रहा।
इस प्रकार रहा रंगोली प्रतियोगिता का परिणाम
प्रधानाचार्य द्वारा गठित किए गए निर्णायक मंडल द्वारा चाइल्ड एजुकेशन सेंटर के ग्रुप ए से यूकेजी, ग्रुप बी से क्लास सेकंड, ग्रुप सी से क्लास सिक्स, ग्रुप डी से क्लास 10 तथा एनएमजी इण्टर कालेज से ग्रुप ई से क्लास 8 तथा ग्रुप एफ से क्लास 11 को विजेता घोषित किया गया।
मैनेजिंग इंचार्ज ने बच्चों को किया पुरस्कृत
अंत में सभी विजेताओं को मैनेजिंग इंचार्ज नजरुलबारी ने कप, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए मैनेजिंग इंचार्ज ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास के लिए समय-समय पर प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है, जिससे बच्चों का सम्पूर्ण विकास हो सके।
प्रधानाचार्य संतोष शर्मा ने दिया यें खास संदेश
विद्यालय के प्रिंसिपल सन्तोष शर्मा ने कहा कि विद्यालय में अनुशासन एवं शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं सभी कर्मचारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामना दी।
प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहे यें लोग
इस अवसर पर दयानंद प्रसाद, अनिल यादव, हुमा नसरीन, सलीकुन निसा, गौहर खान, शांति मोदनवाल, रियाज अहमद, सैफ अली अंसारी, दयानंद प्रसाद, राजाराम, घनश्याम प्रसाद, मनोहर, राजेश राय, तमन्ना परवीन, तमन्ना बानो, ममता, कनीज गौसिया, हेना, सदफ आफरीन, नफीसा सहित और विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का इस आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग रहा और सभी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की और सभी ने बच्चों को दीपावली पर्व की अनंत शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता