दिवाली और छठ जैसे त्योहार के मौके पर घर जाने वालों की काफी बढ़ जाती है तादाद, ज्यादातर लोग ट्रेन से घर जाते हैं तो रेलवे टिकटों की रहती है किल्लत, ऐसे में लोग तत्काल टिकट बुक करने की करते हैं कोशिश, लेकिन तत्काल टिकट की संख्या होती है काफी सीमित, जानें यें खास ट्रिक
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
हर किसी का नहीं हो पाता हैं तत्काल टिकट बुक
नई दिल्ली (ब्यूरो डेस्क)। दिवाली और छठ पूजा पर हर कोई घर जाना और परिवार के साथ त्योहार मनाना चाहता है। कई लोग इसके लिए महीनों पहले रेलवे टिकट भी बुक कर लेते हैं। लेकिन, कई लोगों का आखिरी मौके पर प्लान बनता है। फिर वे तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, तत्काल टिकटों की संख्या काफी सीमित होती है। ऐसे में हर किसी का टिकट बुक हो भी नहीं पाता। अगर आप तत्काल टिकट बुक करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपकी बुकिंग आसानी से हो सकती है। आइए जानते हैं तत्काल टिकट बुक करने की ट्रिक।
जानें तत्काल टिकट बुक करना क्यों हैं मुश्किल
भारत में ट्रेन को यात्रा का सबसे पसंदीदा विकल्प है। खासकर, अगर लंबी दूरी के सफर की बात करें तो। ऐसे में रेलवे की सीट सीमित होती है, लेकिन यात्री अधिक हो जाते हैं। इसलिए ज्यादा व्यस्त रूट पर महीनों पहले ही बुकिंग फुल हो जाती है और तत्काल टिकट के लिए भी मारामारी रहती है।
आखिर क्यों नहीं बुक हो पाता हैं तत्काल टिकट
ज्यादातर लोग तत्काल विंडो खुलते ही लॉगिन करते हैं। उन्हें साइट नहीं चलने या एरर आने जैसी मुश्किलों से भी जूझना पड़ता है। कई बार आप सारा प्रोसेस पूरा कर लेते हैं, लेकिन पेमेंट पर आकर बात अटक जाती है। जब तक आपका मसला हल होता है, तब तक सारे टिकट बुक हो जाते हैं।
जानें तत्काल टिकट बुक करने की ट्रिक
AC कोच में तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे और स्लीपर में 11 बजे होती है। बहुत-से लोग लॉगिन करने के लिए 10 बजे का इंतजार करते हैं। लेकिन, 10 बजते ही IRCTC की साइट पर भारी ट्रैफिक हो जाता है। इससे बचने के लिए आप कुछ ट्रिक को भी अपना सकते हैं।
🔘 तत्काल टिकट बुक करने के लिए हमेशा 5 से 10 मिनट पहले IRCTC की साइट पर login करें।
🔘 तत्काल टिकट बुक करने से पहले आप MyProfile में जाकर मास्टर लिस्ट भी बना सकते हैं।
🔘 इससे यात्रियों के नाम, उम्र और लिंग समेत ई अन्य जानकारियां देने वाला समय बच जाता है।
🔘 मास्टर लिस्ट के बाद ट्रैवल लिस्ट भी बनानी होती है, जो मास्टर लिस्ट के अंदर ही मिलती है।
🔘 इसमें यात्रा का विवरण देना होता है। जैसे कि यात्रा की तारीख, कहां से कहां तक जाना है इत्यादि।
🔘 ट्रैवल डिटेल देने के बाद पेमेंट में डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और UPI का ऑप्शन मिलता है।
🔘 आप रेलवे वॉलेट भी यूज कर सकते हैं, क्योंकि अन्य पेमेंट ऑप्शन को पूरा होने में टाइम लगता है।
रिपोर्ट- नई दिल्ली ब्यूरो डेस्क