Left Post

Type Here to Get Search Results !

Maharashtra Elections 2024: BJP की दूसरी लिस्ट में इन 22 उम्मीदवारों की सूची जारी, अब इन सीटों पर होंगा बेहद दिलचस्प मुकाबला

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, लिस्ट में कुल 22 उम्मीदवारों के नाम शामिल, आइए विस्तार से जानें किसको कहां से मिला टिकट, लातूर ग्रामीण विधानसभा में लड़ाई होंगी दिलचस्प

खबरें आजतक Live 
मुख्य अंश (toc)

रमेश कराड और धीरज देशमुख के बीच मुकाबला 

मुंबई (ब्यूरो डेस्क)। भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी हैं। लिस्ट में कुल 22 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बीजेपी ने लातूर ग्रामीण विधानसभा सीट से रमेश कराड को मैदान में उतारा हैं। यहां से कांग्रेस ने दिग्गज नेता विलासराव देशमुख के बेटे धीरज विलासराव देशमुख को मैदान में उतारा हैं। इस सीट पर लड़ाई अब रमेश कराड और धीरज देशमुख के बीच देखने को मिलेंगी।

मुंबई के किसी उम्मीदवार की नहीं की गई घोषणा

पार्टी ने धुले ग्रामीण से भदाणे, मलकापुर से चैनसुख मदनलाल संचेती व अकोट से प्रकाश गुणवंतराव को उम्मीदवार घोषित किया हैं। पार्टी ने वाशिम सीट से श्याम रामचरणजी खोड़े, मेलघाट से केवलराम तुलसीराम काले को उम्मीदवार बनाया हैं। दूसरी सूची की खास बात यह है कि इसमें पार्टी की ओर से मुंबई के किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है।

आइए जानें किसे कहां से मिला टिकट

पार्टी ने धुले ग्रामीण से राम भदाणे, मलकापुर से चैनसुख संचेती, अकोट से प्रकाश शृंखला, अकोला पश्चिम से विजय अग्रवाल, वाशिम से श्याम खोडे, मेलघाट से केवल राम काले, गढ़चिरौली से मिलिंद नरोटे, राजुला से देवराम भोगले, ब्रह्मपुरी से कृष्णलाल सहारे, वरोरा से करण देवताले, नासिक सेंट्रल से देवयानी फरांडे को मैदान में उतारा हैं। वहीं, विक्रमगढ़ से हरिश्चंद्र भोये, उल्हासनगर से कुमार आयलानी, कलम से रवीन्द्र पाटिल, खडकवासला से भीमराव तपकीर, पुणे छावनी से सुनील कांबले, कस्बा पेठ से हेमंत रासने, लातूर ग्रामीण से रमेश कराड, सोलापुर सिटी सेंटर से देवेन्द्र कोठे, पंढरपुर से समाधान अवताडे, शिराला से सत्यजीत देशमुख व जाट से गोपीचंद पडलकर को उम्मीदवार घोषित किया हैं।

घटक दलों के बीच 276 सीटों पर बातचीत पूरी

माना जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए घटक दलों के बीच 276 सीटों पर बातचीत पूरी हो चुकी है, लेकिन अब भी करीब 12 सीटों पर चर्चा और उम्मीदवारों के नामों को तय किया जाना बाकी हैं। जैसे-जैसे सीटों पर बात पूरी हो रही है वैसे वैसे उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी हो रहा हैं।

बीजेपी 155-156 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

चर्चा है कि इस बार के चुनाव में बीजेपी राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से करीब 155-156 सीट पर मैदान में उतरेगी। वहीं, शिंदे गुट की शिवसेना 82-83 और अजित पवार गुट की एनसीपी 50-51 सीट पर चुनाव लड़ेंगी अगर यह फॉर्मूल सही रहा तो फिर बीजेपी की ओर से अभी करीब 35 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाने हैं।

रिपोर्ट- मुंबई ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---