पुणे में खेला गया था तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच, इस मैच में टीम इंडिया को करना पड़ा हैं शर्मनाक हार का सामना, टीम इंडिया करीब बारह साल बाद घर पर हारी है टेस्ट सीरीज
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज को किया अपने नाम
नई दिल्ली (ब्यूरो डेस्क)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 113 रनों से हरा दिया है और सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया हैं।
रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने गंवाई सीरीज
रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने सीरीज को गंवा दिया है। टीम इंडिया करीब 12 साल बाद घर पर कोई टेस्ट सीरीज हारी है, जो भारत के लिए शर्मनाक हार हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि टीम इंडिया की हार के मुख्य 5 कारण क्या रहे हैं।
रोहित शर्मा की खराब कप्तानी
रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक काफी खराब कप्तानी की है। रोहित ने पहले मैच में राहुल को मौका और उसके बाद दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया। रोहित को खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं है। वहीं सरफराज खान ने पहले मैच में 150 रनों की पारी खेली। हालांकि रोहित ने दूसरे टेस्ट में उनकी बैटिंग पोजिशन में बदलाव कर दिया हैं।
प्लेइंग इलेवन में हुआ खराब चयन
रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में तीन स्पिनर्स को मौका दिया था। हालांकि रोहित चार स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकते थे। क्योंकि पुणे की पिच स्पिन फ्रैंडली पिच थी। ऐसे में रोहित से प्लेइंग इलेवन के चयन में भी गलती हुई है।
स्पिनर के खिलाफ रहा खराब प्रदर्शन
भारतीय बल्लेबाजों ने कीवी स्पिनर्स के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन किया है। रोहित, विराट कोहली और गिल सभी ने स्पिनर्स के आगे घुटने टेक दिए। कीवी गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए।
बुरी तरह फ्लॉप हुआ टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हो गया, जो टीम इंडिया की हार का एक बड़ा कारण रहा है। भले ही जायसवाल ने दूसरी पारी में 65 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। लेकिन उसके बाद रोहित, विराट और गिल सभी बुरी तरह फ्लॉप रहें।
बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का खराब प्रदर्शन
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में अब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब प्रदर्शन भी हार का बड़ा कारण रहा हैं। रोहित ने पहले मैच की दूसरी पारी में 52 और विराट कोहली ने पहले मैच की दूसरी पारी में 70 रन बनाए थे। लेकिन उसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने निराशजनक प्रदर्शन किया है। वहीं गेंदबाजों की बात करें तो अश्विन हों या जडेजा और बुमराह सभी ने काफी खराब प्रदर्शन किया है और कीवी बल्लेबाजों को जल्द आउट करने में सफल नहीं हो सकें।
रिपोर्ट- नई दिल्ली ब्यूरो डेस्क