जिले में महंगे मोबाइल फोन की चोरी हो गई थी आम बात, पुलिस को लगातार मिल रही थीं शिकायतें, एसपी विक्रांत वीर ने चोरी गए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए मातहतों को किया था सक्रिय
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
पुलिस की सक्रियता से नतीजे भी आएं अच्छे
बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। बलिया में मोबाइल चोरों के आतंक से आजिज जब बलिया पुलिस ने सक्रियता दिखाई तो नतीजे भी अच्छे निकलकर सामने आए। पुलिस ने चोरी किए गए साढ़े 12 लाख के मोबाइल फोन बरामद कर बुधवार को उनके मूल मालिकों को सौंप दिया।
खोया हुआ मोबाइल पाकर खिले सभी के चेहरे
जिले में महंगे मोबाइल फोन की चोरी आम बात हो गई है। पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। एसपी विक्रांत वीर ने चोरी गए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए मातहतों को सक्रिय किया।
मोबाइल रिकवरी सेल की मेहनत लाई रंग
पुलिस अधीक्षक के कैंप कार्यालय पर गठित मोबाइल रिकवरी सेल (सर्विलांस सेल) द्वारा लगातार प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जगहों से गुमशुदा 70 मोबाइल बरामद किए गए, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 12 लाख 60 हजार रूपये है। इन सभी मोबाइल स्वामियों को बुलाकर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें उनके सुपुर्द किया। अपना खोया हुआ मोबाइल देखते ही सभी के चेहरे खिल उठे। इस दौरान मोबाइल स्वामियों ने भी पुलिस को धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो डेस्क