बेटे ने बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया तो कबाड़ का काम करने वाले पिता ने ऐसा गिफ्ट दिया जिसकी खूब हो रही है चर्चा, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पिता को फॉदर ऑफ द ईयर की दी उपाधि
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
परीक्षा में बेटे के उम्दा प्रदर्शन पर दिया आइफोन
नई दिल्ली (ब्यूरो डेस्क)। बेटे ने बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया तो कबाड़ का काम करने वाले पिता ने ऐसा गिफ्ट दिया जिसकी खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पिता को 'फॉदर ऑफ द ईयर' की उपाधि से नवाजा है। हालांकि अभी तक वीडियो की प्रामाणिकता पर मुहर नहीं लगी है। मगर 'घर के कलेश' नाम के एक्स हैंडल पर यह वीडियो साझा किया गया है। वीडियो में कबाड़ का काम करने वाला व्यक्ति अपने बेटे को कई आईफोन उपहार में दे रहा है। खास बात यह है कि इसमें आईफोन 16 सीरीज भी शामिल है। बता दें कि एक हफ्ते पहले ही भारत में यह सीरीज लॉन्च हुई है। स्क्रैप डीलर के बेटे ने बोर्ड परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन किया है। इससे खुश होकर उसने बेटे को बेशकीमती गिफ्ट दिया।
लोग पिता की जमकर कर रहें हैं तारीफ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्क्रैप डीलर ने 85,000 रुपये का आईफोन खरीदा। वहीं अपने बेटे को 1.8 लाख रुपये का आईफोन 16 उपहार में दिया। एक यूजर्स ने लिखा कि बेटे के बोर्ड में अव्वल आने पर उन्हें जो खुशी मिली है, वह आईफोन की कीमत से अधिक है। एक यूजर्स ने लिखा कि मैं इसकी सराहना करता हूं। मगर वो कुछ और भी गिफ्ट दे सकते हैं।
रिपोर्ट- जम्मू ब्यूरो डेस्क