शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान बनाने वाले सरस्वती ज्ञान मंदिर में त्रैमासिक परीक्षाओं में टॉप 3 स्थान प्राप्त करने वाले मेघावियों को अंक पत्र व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
प्रमाण पत्र देकर बच्चों को किया गया सम्मानित
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। शिक्षा क्षेत्र नवानगर अन्तर्गत सिकन्दरपुर मालीपुर नहर मार्ग पर स्थित खटंगी में स्व० अमर सिंह लोक कल्याण समिति उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित सरस्वती ज्ञान मंदिर में 29 सितंबर दिन रविवार को अभिभावक शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया। इस दौरान अभिभावकों ने अपने बच्चों के शिक्षा प्रगति व विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में अपनें अनुभवों को शिक्षकों से साझा किया। वहीं हर कक्षा से त्रैमासिक परीक्षाओं में टॉप 3 स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 33 छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक प्रेम सिंह द्वारा प्रमाण पत्र देकर उनका हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी तरफ अभिभावकों ने भी विद्यालय के प्रगति व शिक्षा पद्धति की जमकर सराहना किया।
टॉप 3 में इन मेघावी बच्चों ने बनाई अपनी जगह
कक्षा नर्सरी से साक्षी प्रथम, विक्की द्वितीय, यासिका सिंह तृतीय, कक्षा एलकेजी से अरूश प्रसाद प्रथम, अभिनव यादव द्वितीय, हिमांशु सिंह तृतीय, कक्षा यूकेजी से रियांशी प्रथम, अभय कुमार द्वितीय, इस तृतीय, कक्षा एक से अर्पित पाण्डेय प्रथम, कृष्णा यादव द्वितीय, अराफात समीर तृतीय, कक्षा दो से आंचल प्रथम, विद्यांशु द्वितीय, याशी यादव तृतीय, कक्षा तीन से आर्यन सिंह प्रथम, करिश्मा कुमारी द्वितीय, अर्पिता सिंह तृतीय, कक्षा चार से सिद्धि यादव प्रथम, परिधि यादव द्वितीय, आराध्या कुमारी तृतीय, कक्षा 5 से निशिका कुमारी प्रथम, कृष्ण कुमार राव प्रथम, रिया यादव द्वितीय, कक्षा छह: से आर्यन गुप्ता प्रथम, शिवांगी यादव द्वितीय, अनिकेत यादव तृतीय, कक्षा 7 से मोनिका राव प्रथम, आदित्य वर्मा द्वितीय, वाजिद अंसारी तृतीय, कक्षा 8 से दीपिका पांडे प्रथम सोना गुप्ता द्वितीय व रूचिका राव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रबंधक ने बताया अभिभावक शिक्षक बैठक का महत्व
इस दौरान सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रबंधक प्रेम सिंह यादव ने बताया कि अभिभावक-शिक्षक बैठक के दौरान, शिक्षक अभिभावकों को कक्षा में अपने बच्चे के प्रदर्शन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं और तदनुसार उनकी सीखने की क्षमता का समर्थन करने के लिए रणनीति सुझाते हैं। यह बैठक अभिभावकों को अपने बच्चे की शिक्षा के बारे में अपनी चिंताओं या सवालों को साझा करने का विशेष अवसर भी प्रदान करती है।
टॉप 3 का प्रमाण पत्र पाकर खिले बच्चों के चेहरे
त्रैमासिक परीक्षाओं में टॉप 3 में जगह बनाने वाले बच्चों को जब विद्यालय के प्रबंधक प्रेम सिंह द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, तो बच्चों के चेहरे पर एक अनूठी मुस्कान देखने को मिलीं। इस दौरान बच्चों ने भी अपने लक्ष्यों के बारे में खुलकर बात की। अपने लक्ष्यों व सपनों को साकार करने के प्रति बच्चों में गजब का आत्मविश्वास दिखा। वही विद्यालय के प्रबंधक प्रेम सिंह भी बच्चों के सपनों की उड़ान में पंख लगातें नजर आए।
अभिभावक शिक्षक बैठक में यें लोग रहें मौजूद
इस दौरान मुख्य रूप से मनोज सर, ब्रीसकेतु सर, रमा मैडम, नीलम मैडम, पूनम मैडम, सोनी मैडम, अराध्या मैडम, प्रिया मैडम, अंजली मैडम, रागिनी मैडम, रजिया मैडम, सुरेन्द्र सर व सत्येन्द्र सर सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक गण अपनें बच्चों के साथ मौजूद रहें।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो डेस्क