हमेशा से चर्चा में रहने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी में चल रहा बड़ा खेल, आखिर कब खुलेगी बड़े अधिकारियों की आंख, लाचार कार्य प्रणाली मरीजों के राह में बन रही रोड़ा, मरीज लाचार
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघुड़ी में चल रहा बड़ा खेल
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के बघुड़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विगत कई वर्षों से खेल चल रहा हैं। ज्ञात हो कि डॉक्टर अनिल सिंह जो कि होम्योपैथिक विभाग के डॉक्टर है, लेकिन वह आज भी बिना किसी भय के एलोपैथिक दवाएं लिखते हैं। बताते चलें कि कुछ माह पूर्व एक पत्रकार के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी पर समाचार एकत्र करने के लिए कुछ जानकारियां मांगा तो वहां यह पता चला कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी पर केवल एमबीबीएस डॉक्टर चंदन बिसेन है। बाकी डॉ अनिल सिंह आयुष के डॉक्टर हैं।
डॉ चंदन बिसेन कभी भी नहीं देखते मरीज
वहीं तमाम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ चंदन बिसेन कभी भी मरीज नहीं देखते। वहीं लोगों का भी कहना है कि डॉ चंदन बिसेन मरीज नहीं देखते हैं। यहां तक कि वो हफ्ते में केवल एक से दो दिन ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आते हैं। कुछ माह पूर्व कई समाचार पत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी पर तैनात होम्योपैथिक के चिकित्सक द्वारा एलोपैथिक की दवा लिखने को लेकर काफी चर्चा में भी थें। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी के क्रियाकलापों की बात करें तो कई सवाल उठ खड़े होते हैं की आखिर होम्योपैथी का डॉ एलोपैथ की दवा कैसे लिख सकता हैं।
हफ्ते में 1 से 2 दिन ही क्यों आते हैं चिकित्सक
क्या कारण है कि डॉ चंदन बिसेन मरीजों को नहीं देखते। आखिर ऐसी क्या सेटिंग है या क्या मजबूरी हैं, जिसके कारण डॉ बिसेन सिर्फ हफ्ते में एक से दो दिन ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आते हैं।
इस स्वास्थ्य केन्द्र पर कब पड़ेगी CMO की नजर
एक तरफ स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में आए दिन सीएमओ विजयपति द्विवेदी भेष बदल बदल कर स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ चिकित्सकों की घोर लापरवाही व लचर कार्यप्रणाली के चलते सैकड़ो की संख्या में स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को तमाम तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता