"यूपी बड़ौदा बैंक के शाखा प्रबंधक सत्यराम सोनकर ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बलिया को एक शिकायती पत्र देकर लगाई हैं कार्रवाई की गुहार"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के बंशीबाजार स्थित यूपी बड़ौदा बैंक के शाखा प्रबंधक सत्यराम सोनकर ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बलिया को एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई हैं। इस बारे में यूपी बड़ौदा बैंक की शाखा बंशीबाजार के शाखा प्रबंधक सत्यराम सोनकर ने बताया कि 17 नवंबर की शाम जब वह बैंक बंद कर रहें थें। तभी दबंग प्रवृत्ति के अंगद सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी ग्राम जमालपुर ने बिना किसी बात का जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। इस दौरान अंगद सिंह ने शाखा प्रबंधक का कॉलर भी पकड़ लिया तथा उनका आईडी कार्ड भी तोड़ दिया तथा बैंक लूट लेने की भी धमकी दी। शाखा प्रबंधक ने बताया कि उसी दिन सिकन्दरपुर पुलिस को तहरीर देकर दबंग आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।
लेकिन घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी सिकन्दरपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद मजबूर होकर मुझे पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपना पड़ा। वही इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर दिनेश पाठक से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि घटना के दिन मैं छुट्टी पर था, लेकिन इस घटना की जांच चौकी इंचार्ज मालदह को सौंपी गई हैं। जांच के उपरांत वह जो भी आख्या उपलब्ध कराएंगे। उसके आधार पर आगें की कार्रवाई होगी। वही जब चौकी इंचार्ज मालदह से बात की गई तो उन्होंने साफ-साफ इनकार करते हुए कहा कि मुझे किसी भी तरह की जांच नहीं मिली हैं। मुझे सिर्फ आरोपी को पकड़ने का निर्देश मिला हैं। इस तरह के पुलिसिया विरोधाभासी बयान से तो यही साबित होता है कि कार्यवाही के नाम पर स्थानीय पुलिस द्वारा सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है। ऐसे में पीड़ित को पुलिस से कैसे न्याय मिल पाएगा।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता