Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: आखिर क्या हैं प्राइमरी स्‍कूलों के शिक्षकों का एरियर रुकने की मुख्य वजह, इन 4838 फाइलों पर कुंडली मारे बैठे हैं भ्रष्ट बाबू और अफसर

"भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने एरियर भुगतान की पूरी प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल से जोड़ते हुए कर दी ऑनलाइन, लेकिन इसके बावजूद मनबढ़ अफसर एरियर भुगतान में कर रहें हैं आनाकानी"

खबरें आजतक Live

प्रयागराज (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों के एरियर की 4838 फाइलों पर अधिकारी और बाबू कुंडली मारे बैठे हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने एरियर भुगतान की पूरी प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल से जोड़ते हुए ऑनलाइन कर दी। लेकिन इसके बावजूद मनबढ़ अफसर एरियर भुगतान में आनाकानी कर रहे हैं। मामले में महानिदेशक ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। पूरे प्रदेश में सर्वाधिक 329 मामले बांदा में लंबित हैं। हरदोई में 256, रायबरेली 184, कानपुर देहात 175, फतेहपुर 173, प्रयागराज 157, आगरा 156, कन्नौज 154, फर्रुखाबाद 135, गाजीपुर 125, लखनऊ 123, बस्ती 122, लखीमपुर खीरी 108 व बुलंदशहर में 102 मामले लंबित हैं। ऑनलाइन व्यवस्था में शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन करता है। जिसे संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को अग्रसारित करना होता है। फिर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से बिल बनाकर भुगतान होता है। बांदा में सर्वाधिक शिक्षकों का एरियर बकाया हैं। वहीं हरदोई दूसरे स्थान पर हैं। यूपी के 50 जिलों में एरियर भुगतान के मामले लंबित रखना बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भारी पड़ गया है।

कुल 4838 शिक्षकों और कर्मचारियों के एरियर भुगतान के मामले लंबित हैं। बांदा में सबसे ज्यादा 329 लोगों का एरियर लंबित है। दूसरे स्थान पर हरदोई में 256 लोगों का भुगतान तक नहीं हुआ है। यूपी के 50 जिलों में बेसिक शिक्षा विभाग ने 4838 शिक्षकों और कर्मचारियों का एरियर भुगतान रोक रखा है। महानिदेशक विजय किरण आनंद ने लंबित मामले देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को निर्देशित किया है कि वह इसकी जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट दें कि किस कर्मचारी की वजह से एरियर भुगतान में देरी हुई और क्या कार्रवाई की गई। इन जिलों में सबसे कम लंबित मामले हैं, जिसमें संतकबीरनगर में 6, बहराइच में 7, श्रावस्ती में 8, सोनभद्र में 10, गाजियाबाद में 12 लोगों का एरियर भुगतान नहीं हो पाया है। इसी तरह से बलरामपुर में 13, पीलीभीत में 14, रामपुर में 18, बागपत में 21 है। सबसे अधिक लंबित मामले बांदा में 329, हरदोई में 256, रायबरेली में 184, कानपुर देहात में 175, फतेहपुर में 173 शिक्षक और कर्मचारी एरियर भुगतान के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के बाबुओं के चक्कर काट रहे हैं। इस संबंध में बरेली मंडल के एडी बेसिक विनय कुमार ने बताया कि एरियर भुगतान जल्द करने को निर्देश जारी किया है।

रिपोर्ट- प्रयागराज ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---