विशेष

यूपी में अब बदल गया प्राइमरी स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय, जानें कितने घंटे चलेगी क्‍लास और कब होगा भोजनावकाश

"एक अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूलों की टाइमिंग सुबह आठ से अपराह्न दो बजे तक रहती है, एक अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक स्कूलों का होता हैं संचालन, स्कूल खुलने के बाद 15 मिनट में होता हैं प्रार्थना सभा व योगाभ्यास"

खबरें आजतक Live

लखनऊ (ब्यूरो उत्तर प्रदेश)। यूपी के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय अब बदल जाएगा। हर साल एक अक्‍टूबर से यह बदलाव होता है। ठंड और गर्मी के मौसम में स्‍कूलों के खुलने और बंद होने के साथ ही भोजनावकाश का समय भी बदल जाता है। बताते चलें कि एक अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूलों की टाइमिंग सुबह आठ से अपराह्न दो बजे तक रहती है। एक अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक स्कूलों का संचालन होता है। स्कूल खुलने के बाद 15 मिनट में प्रार्थना सभा व योगाभ्यास होता है। गर्मी में सुबह 10:30 से 11 बजे तक जबकि जाड़े में 12 से 12:30 बजे तक भोजन अवकाश होता है। आज यानी रविवार पहली अक्तूबर को प्रदेश के सभी प्राइमरी और माध्यमिक विद्यालय खुले हैं। गांधी जयन्ती के मद्देनजर मनाये जा रहे स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत बीतें एक अक्टूबर को एक घंटे के श्रमदान का कार्यक्रम भी तय किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस मौके पर बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों की प्रभातफेरी निकालने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि विद्यार्थी और शिक्षक विद्यालय परिसर की साफ-सफाई के दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।

रिपोर्ट- लखनऊ ब्यूरो डेस्क

यूपी में अब बदल गया प्राइमरी स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय, जानें कितने घंटे चलेगी क्‍लास और कब होगा भोजनावकाश यूपी में अब बदल गया प्राइमरी स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय, जानें कितने घंटे चलेगी क्‍लास और कब होगा भोजनावकाश Reviewed by खबरें आजतक Live on अक्तूबर 02, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top