"इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस, विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। क्षेत्र के लिलकर स्थित इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को स्वतन्त्रता दिवस पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेन्द्र त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया एवं इसके महत्व को विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ादी के 77 वर्ष में हमारे देश ने जो विकास किया है। उससे यह साबित होता है कि हम निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। आज हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है यह महोत्सव भारत के लोगों को समर्पित है, जिन्होंने न केवल भारत को अपनी विकासवादी यात्रा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि उनके भीतर प्रधानमंत्री मोदी के भारत 2.0 को सक्रिय करने के दृष्टिकोण को सक्षम करने की शक्ति और क्षमता भी है, जो आत्मनिर्भर की भावना से प्रेरित है। विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्र ने अपने उद्बोधन में बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा देश को सशक्त बनाने के लिए सभी को अपना उत्कृष्ट योगदान देने की अपील की, और कहा कि यह कार्य उत्कृष्ट शिक्षा, आत्मनिर्भरता, कठिन परिश्रम एवं समर्पण से प्राप्त किया जा सकता है।
स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढकर एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें मुख्यतः विभिन्न प्रकार के पिरामिड, देशभक्ति थीम पर डांस, नाटक व विविध प्रकार के राष्ट्रीय भाषण आदि सम्मिलित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ इनक्रेडिबल एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष धनंजय मिश्रा के द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर रवि कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए आज़ादी का महत्व बताया एवं बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द शर्मा एवं शत्रुघ्न जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रभारी प्रज्वल राय, कल्चरल प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रज्ञा गुप्ता एवं नीतू मिश्रा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य योगेश तिवारी एवं शिक्षकगण राजेन्द्र मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, रनेंद्र नाथ तिवारी, तनमन राय, गौरव यादव, मिथिलेश यादव, मन्नू पटेल, आदित्य यादव व पूनम सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता