Left Post

Type Here to Get Search Results !

इस नव विवाहिता ने शादी के तीन महीने बाद ही बच्‍चे को दिया जन्‍म, पति ने अगुआ मामा की कर दी धुनाई, पंचायत में मां बनी पत्नी ने खोला ये राज

"पंचायत में युवती के प्रेमी और उसके परिजनों को बुलाया गया, जहां प्रेमी ने परिजनों के सामने कबूल कर लिया गुनाह, ससुरालियों और मायके पक्ष में जमकर हुई बहस, फिर पंचायत में हो गई मारपीट"

खबरें आजतक Live

प्रयागराज (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। प्रयागराज में एक नव विवाहिता ने शादी के तीन महीने बाद ही बच्‍चे को जन्‍म दे दिया। इस पर उसके पति ने अपने ही मामा को जमकर पीट डाला। दरअसल, मामा उसकी शादी में अगुआ थे। आरोप है कि शादी के बाद नव विवाहिता सिर्फ दो बार अपनी ससुराल आई थी। तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर वह मायके में ही रुक गई थी। वहीं उसने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया। बच्‍चे के जन्‍म की सूचना पर ससुरालियों और मायके पक्ष में जमकर बहस हुई। फिर पंचायत में मारपीट हो गई। शर्मसार पति फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक की शादी प्रतापगढ़ में तीन महीने पहले ही हुई थी। बताते हैं कि शादी के बाद वधू बीमारी का बहाना करके मायके में रुक गई। एक दिन पहले पति के पास यह संदेश आया कि उसकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया है। युवक ने जानकारी परिजनों को दी। अगुआ लड़के के मामा को बुलाया गया। युवक ने अपने मामा को ही पीट डाला।

लड़के के मामा ने नवविवाहिता के परिजनों से पूछा तो वह अनाप शनाप बताने लगे, जिस पर सभी लोग नव विवाहिता के घर गए। जहां पंचायत होने लगी। पंचायत में जमकर मारपीट हुई। फिर बिरादरी के मुखिया को बुलाया गया, जहां नव विवाहिता को पंचायत के सामने पूछा गया तो उसने बताया कि गांव के एक युवक से वह प्रेम करती थी। उससे उसके सम्‍बन्ध हो गए। फिर वह गर्भवती हो गई। इसके बाद परिवारवालों ने जबरन उसकी शादी करा दी। नव विवाहिता की इस स्‍वीकारोक्ति के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। बाद में विवाहिता का पति दिल्ली चला गया और यह चेतावनी दी कि अब वह किसी भी हालत में इस लड़की को नहीं रखेगा। वहीं पंचायत में युवती के प्रेमी और उसके परिजनों को बुलाया गया। प्रेमी ने परिजनों के सामने गुनाह कबूल कर लिया। पंचायत में यह तय हुआ है कि वधू पक्ष के लोग युवक के परिजनों का सामान वापस दें। वर पक्ष कोई सामान कन्या पक्ष को नहीं देगा। दोनों अपनी-अपनी मर्जी से शादी कर लें।

रिपोर्ट- प्रयागराज ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6