विशेष

500 के नोटों के बंडल के साथ खेलते दिखे इस थानेदार के बच्चे, नोटों का बंडल देख ठनका एसपी का माथा, फोटो वायरल, महकमे में मचा हड़कंप, फिर

"जब थानेदार के बीवी बच्चों की नोटों के बंडल के साथ वाली तस्वीर एसपी तक पहुंची तो उनका भी ठनका माथा, नोटों के बंडल में कुल 14 लाख रुपये होने की कही जा रही है बात, नोटों के साथ फोटो वायरल होते ही थाना प्रभारी को कर दिया गया हैं सस्पेंड"

खबरें आजतक Live

उन्नाव (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रहा है। इस फोटो में दो बच्चे 500-500 रूपये की 27 गड्डियों के साथ एक बिस्तर पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसमें बच्चे लाखों रुपये की नोटों की गड्डियों से खेलते दिख रहे हैं। ये राशि करीब 14 लाख रुपये बताई जा रहे हैं। फोटो वायरल हुई तो मामला यूपी के उन्नाव का निकला और बच्चे थानेदार के निकले, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा। इस मामले में उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने फौरी तौर पर कार्रवाई की। एसपी ने थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर रमेश चंद्र को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच सीओ बांगरमऊ को सौंपी है। दरअसल उन्नाव में गुरुवार को एकाएक सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने लगा। वायरल फोटो में दो बच्चे बेड पर पांच-पांच सौ के नोटों की दर्जनों गड्डियों से खेलते दिख रहे हैं। बच्चों के साथ पूरा परिवार भी है।

पैसों के साथ बच्चों की फोटो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। वायरल फोटो उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा के संज्ञान में पहुंचा तो एक साथ इतने रुपये देख उनके भी होश उड़ गए। उन्होंने मामले की जांच कराई तो पता चला कि फोटो जनपद के बेहटा मुजावर थाना में प्रभारी रमेशचंद्र साहनी के बच्चों की है। तत्काल प्रभाव से एसपी ने थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर रमेश चंद्र को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच बांगरमऊ क्षेत्र अधिकारी पंकज सिंह को दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह ने बताया कि आज सोशल मीडिया पर थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर के बच्चे और उनकी पत्नी की फोटो नोटों के बंडल के साथ वायरल हो रही है। इस फोटो का तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष बेटा मुजावर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। संपूर्ण प्रकरण की जांच मेरे द्वारा की जा रही है।

रिपोर्ट- उन्नाव ब्यूरो डेस्क

500 के नोटों के बंडल के साथ खेलते दिखे इस थानेदार के बच्चे, नोटों का बंडल देख ठनका एसपी का माथा, फोटो वायरल, महकमे में मचा हड़कंप, फिर 500 के नोटों के बंडल के साथ खेलते दिखे इस थानेदार के बच्चे, नोटों का बंडल देख ठनका एसपी का माथा, फोटो वायरल, महकमे में मचा हड़कंप, फिर Reviewed by खबरें आजतक Live on जुलाई 01, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top