"बड़े भाई की शादी में शामिल होने अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था युवक, बराती व घरातियों मे छाया मातम"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकंदरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप बुधवार की शाम सगे भाई की बारात में बाईक से शामिल होने जा रहे छोटे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत होने से पूरे घराती व बराती में मातम छा गया। जैसे तैसे रश्म अदाएगी कर शादी संपन्न हुआ। घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजनों की खुशी गम में बदल गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रूद्रवार गांव निवासी जियालाल राम के पुत्र अंकित राम की बारात चिलकहर जा रही थी। सभी लोग पहले ही निकल चुके थे। लेकिन जियालाल का छोटा लड़का सोनल उम्र 20 वर्ष अपने गांव के ही गौतम उम्र 18 वर्ष पुत्र लल्लन के साथ बाइक से बारात में शामिल होने के लिए जा रहा था। अभी वह मिर्जापुर गांव के समीप पहुंचा था कि सामने से आ रही मैजिक से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर इकट्ठा लोगों ने 112 डायल को सुचित किया। मौके पर पहुंची 122 पुलिस गौतम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले गए जबकि सोनल राम को घटनास्थल से निजी साधन से जिला अस्पताल भेज दिया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वही गौतम की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई पुरे बारात में मातम छा गया। जैसे तैसे रस्म अदायगी कर शादी संपन्न हुई।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता