Left Post

Type Here to Get Search Results !

MP के बाद अब योगी आदित्यनाथ के UP में दलित युवक के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार, इस संविदा लाइनमैन ने इस युवक से की यें हरकत, फिर

"संविदा लाइनमैन ने मामूली विवाद में गुरुवार की शाम एक दलित युवक की कर दी पिटाई, इससे भी जी नहीं भरा तो युवक से चटवाई चप्पल, बाद में उससे उठक-बैठक कराने के बाद युवक को छोड़ा"

खबरें आजतक Live

सोनभद्र (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। एमपी के बाद अब यूपी में भी दलित युवक के साथ अमानवीय व्यवहार का एक मामला सामने आया है। सोनभद्र जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में एक संविदा लाइनमैन ने मामूली विवाद में गुरुवार की शाम एक दलित युवक की पिटाई कर दी। इससे भी जी नहीं भरा तो युवक से चप्पल चटवाई। बाद में उससे उठक-बैठक कराने के बाद छोड़ा। पीड़ित दलित युवक अपने मामा के यहां गया था। शनिवार को इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया है। राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बहुआर गांव निवासी राजेंद्र अपने मामा के घर शाहगंज थानाक्षेत्र के बालडीह गया था। गुरुवार की शाम चार बजे मामा के यहां बिजली में कुछ खराबी आ गई थी। वह उसे ठीक कर रहा था तभी क्षेत्र में तैनात संविदा लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल वहां आ आ गया। आते ही वह राजेंद्र पर बिफर पड़ा और पिटाई करने लगा।

पीटने से भी जी नहीं भरा तो उसने राजेंद्र से अपना चप्पल चटवाई। इसके बाद धमकी देते हुए फरार हो गया। दो दिन बाद शनिवार को किसी ने वीडियो को पुलिस विभाग के अफसरों को टैग कर ट्वीट कर दिया। जानकारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस क्षेत्रधिकारी घोरावल अमित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही शाहगंज कोतवाली में आरोपित लाइनमैन तेजबली सिंह के खिलाफ दलित उत्पीड़न एवं पिटाई करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आरोपी संविदा लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल ओढ़हथा गांव का निवासी है। सोनभद्र अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह का कहना है कि राजेंद्र बिजली का थोड़ा बहुत काम करना जानता था। इसीलिए वह बिजली दुरुस्त कर रहा था। इसी बात से संविदा लाइनमैन तेजबली सिंह नाराज था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- सोनभद्र ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

 
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6