बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश के इस शहर में आज इन एक लाख घरों में 12 घंटे तक गायब रहेगी विद्युत आपूर्ति, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
"मोहर्रम के जुलूस को लेकर शहर के करीब एक लाख घरों की बिजली आपूर्ति शनिवार को 12 घंटे से अधिक रहेगी बाधित, मोहर्रम का जुलूस उठने वाले क्षेत्रों के साथ ही जिन इलाकों से जुलूस गुजरेगा वहां की बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित"
![]() |
खबरें आजतक Live |
बरेली (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। मोहर्रम के जुलूस को लेकर शहर के करीब एक लाख घरों की बिजली आपूर्ति शनिवार को 12 घंटे से अधिक बाधित रहेगी। मोहर्रम का जुलूस उठने वाले क्षेत्रों के साथ ही जिन इलाकों से जुलूस गुजरेगा वहां की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ताजियों को देखते हुए वहां के रूट के तारों और केबल को शुक्रवार देर शाम तक ऊंचा किया गया। मोहर्रम पर शहर में कई स्थानों से ताजिये उठाकर करबला ले जाए जाते हैं। ऐसे में आधे से ज्यादा शहर की बिजली आपूर्ति पूर्वाह्न 11 बजे से रात 11 बजे तक ताजियों के रूट के अनुसार प्रभावित रहेगी। इस बारे में विद्युत नगरीय वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि ताजिये के रूट पता करने के साथ ही वहां पर बिजली विभाग की टीमें पूरे समय मुस्तैद रहेंगी। जरूरत के अनुसार ही बिजली कटौती की जाएगी। ताजियेदारों को परेशानी ना हो इसके लिए बिजली विभाग की टीमें लगातार संपर्क में रहेंगीं। अधिशासी अभियंता द्वितीय नगरीय क्षेत्र सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस को ध्यान में रखते हुए किला विद्युत उपकेंद्र ज्यादा प्रभावित रहेगा। ताजिया जुलूस निकाले जाने के कारण सुरक्षा कारणों से किला उपकेंद्र की 33 केवी लाइन व उससे पोषित सभी फीडर की विद्युत आपूर्ति शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे से रात 11 बजे तक बंद रहेगी।
जिसके चलते जखीरा, जामा मस्जिद, बड़ा बाजार, गढ़ी चौकी, शास्त्री नगर, बाकरगंज, हुसैन बाग, जसोली, साहूकारा आदि स्वाले नगर, आनंद विहार किला छावनी, मिनी बाईपास आदि इलाकों में बिजली गुल रहेगी। इसके अलावा बानखाना, शास्त्रीनगर, सनैया रानी, बिधौलिया, सीबीगंज, महेशपुर, सेटेलाइट, श्यामगंज, कालीबाड़ी, कटरा चांद खां, भूड़, सैलानी, पुराना शहर, मठ की चौकी, बारादरी क्षेत्र, कांकरटोला, शाहदाना, जगतपुर, कुतुबखाना समेत आधे से ज्यादा शहर की बिजली आपूर्ति सुबह से रात तक ताजियों के रूट के अनुसार प्रभावित हो सकती है। शनिवार को सिविल लाइंस प्रथम उपकेन्द्र से पोषित हेड पोस्ट ऑफिस फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह छह से आठ बजे दो घंटे नहीं रहेगी। एसडीओ विजय कनौजिया ने बताया कि सिविल लाइंस द्वितीय विद्युत उपकेंद्र से पोषित फीडर कमल टॉकीज फीडर व सिविल लाइंस प्रथम उपकेन्द्र से पोषित फीडर बेस टू की आपूर्ति सुबह छह से नौ बजे तीन घंटे तक स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों के चलते बाधित रहेगी। इसके चलते कैनाल कॉलोनी, गांधी उद्यान से चौकी चौराहा व गांधी उद्यान से पटेल चौक व सर्किट हाउस के आसपास, हेड पोस्ट ऑफिस क्षेत्र, डॉक्टर कालोनी, भटनागर कालोनी से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
रिपोर्ट- बरेली ब्यूरो डेस्क

कोई टिप्पणी नहीं: