"संविदाकर्मी लाईनमैन योगेश राम की विद्युत प्रवाह की चपेट में आने से हुई मौत के मामले में बिजली विभाग के जेई श्यामअवध यादव को शुक्रवार को कर दिया गया निलंबित"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय क्षेत्र के सिवानकला निवासी संविदाकर्मी लाईनमैन योगेश राम की विद्युत के प्रवाह की चपेट में आने से हुई मौत के मामले में बिजली विभाग के जेई श्यामअवध यादव को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। बताते चले कि गुरुवार की सुबह योगेश राम चेतन किशोर में सुबाष राय के ट्यूबवेल पर लगभग 6 बजे शट डाऊन लेकर 25 केवीए के ट्रांसफार्मर पर फाल्ट को ठीक करने के लिए चढ़े थे, कि अचानक विद्युत सप्लाई शुरू हो गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इसके पहले भी विभागीय लापरवाही से दो से अधिक लाईनमैनों की मौत हो चुकी है। ज्ञात हो कि गुरुवार को घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक मय हमराह पहुंच गए।
वहीं परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शव को ले जाने से मना कर दिया। ग्रामीण उचित मुआवजा दिए जाने के बाद ही शव को ले जाने के लिए अड़े रहे, जिसको लेकर घंटों मशक्कत चलती रही। विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के आने के बाद आश्वासन देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। विधुतकर्मी योगेश राम लगभग 7 साल से संविदा कर्मी के रूप में काम कर रहे थे। दो भाइयों में मृतक बड़ा था, जिसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं। एक्सीएन राजकुमार सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों को तत्काल ₹500000 मुआवजा तथा यदि उसके परिवार से कोई नौकरी करना चाहे तो नौकरी दी जाएगी। वहीं जांच टीम बैठा कर मामले की जांच की जाएगी और जांच में जो भी कर्मी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई विभाग के द्वारा की जाएगी।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता