"छात्र का अपहरण कर प्रेमिका के भाइयों ने उसकी बेरहमी से कर दी हत्या, बेगम बाजार से संदीपन घाट थाना के मुजाहिदपुर गांव तक उसे पीटते हुए ले गए, खेत में ले जाकर ईंट से कूंचकर मार डाला, छात्र का शव मिलने पर फैल गई सनसनी"
खबरें आजतक Live |
कौशांबी (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। कौशांबी में दसवीं के एक छात्र को अपनी ही उम्र की छात्रा से प्यार करने की दर्दनाक सजा मिली है। बेगम बाजार से छात्र का अपहरण कर प्रेमिका के भाइयों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। बेगम बाजार से संदीपन घाट थाना के मुजाहिदपुर गांव तक उसे पीटते हुए ले गए। खेत में ले जाकर ईंट से कूंचकर मार डाला। छात्र का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। शाम को शव की पहचान हुई। पुलिस ने पिता से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रेमिका को हिरासत में लेकर उसके भाइयों की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बाकराबाद (बम्हरौली) निवासी रोहित (18) हाईस्कूल का छात्र था। उसके एक किशोरी से प्रेम संबंध थे। वह भी हाईस्कूल की छात्रा थी। रोहित मंगलवार को बेगम बाजार में सामान खरीदने आया था। इसी दौरान उसकी प्रेमिका के भाइयों ने उसका अपहरण कर लिया। दोनों भाई उसको पीटते हुए संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव ले गए। वहां मारपीट कर उसका वीडियो बनाया।
जबरन उससे कुबूल करवाया कि उसने दो लाख रुपये ले रखे हैं। इसकी जानकारी रोहित के परिजनों को दी गई। परिजन परेशान थे। बुधवार की सुबह मुजाहिदपुर गांव के बाहर खेत में खून से सनी रोहित की लाश मिली। उसका सिर ईंट से कूंचा गया था। शिनाख्त मिटाने की पूरी कोशिश की गई थी। शव मिलने की जानकारी होने पर परिजन संदीपन घाट थाना पहुंचे तो शिनाख्त हुई। इसके बाद प्रेमिका को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में प्रेमिका ने बताया कि उसके भाइयों ने तीन दिन पहले रोहित को मारने की धमकी दी थी। परिजनों का आरोप है कि अपहरण के बाद प्रेमिका के भाइयों ने रोहित की बेरहमी से हत्या की है। दोनों आरोपित फरार हैं। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में एएसपी समर बहादुर का कहना है कि शव की पहचान हो गई है। छात्रा से रोहित के प्रेम संबंध थे। फौरी जानकारी के हिसाब से प्रेम संबंध में हत्या हुई है। जांच में तस्वीर साफ हो जाएगी।
रिपोर्ट- कौशांबी क्राइम डेस्क