"उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 25 फीसदी जमा कर अपना फिर से जुड़वा सकते हैं बिजली कनेक्शन, शेष धनराशि धीरे-धीरे किश्तों में देने की दी जाएगी सुविधा, कैश काउंटरों पर भी होगी आंशिक भुगतान की सुविधा"
खबरें आजतक Live |
लखनऊ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। बिजली बिल बकाये के कारण कनेक्शन के अस्थाई रूप से कट जाने से परेशान उपभोक्ताओं को प्रबंधन ने बड़ी राहत दी है। ऐसे उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 25 फीसदी जमा कर अपना बिजली कनेक्शन फिर से जुड़वा सकते हैं। शेष धनराशि धीरे-धीरे किश्तों में देने की सुविधा इन्हें दी जाएगी। सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली बिल भुगतान की पार्ट पेमेंट सुविधा का लाभ उपभोक्ताओं को उनकी सुविधा के मुताबिक दिया जाए। चेयरमैन ने कहा है कि मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री की मंशा के मुताबिक विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कारपोरेशन प्रतिबद्ध है। बिजली उपभोक्ता पार्ट पेमेंट का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ले सकते हैं। उपभोक्ता घर बैठे इसका लाभ ऑनलाइन ले सकते हैं। चेयरमैन ने बताया है कि विभागीय कैश काउंटरों पर भी ऑनलाइन माध्यमों से बिजली बिलों के आंशिक भुगतान की सुविधा दी गई है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए किसी की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। आंशिक भुगतान न्यूनतम 100 रुपये तक जमा किया जा सकता है। माह में एक बार से अधिक भी आंशिक भुगतान किया जा सकता है।
रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क