"प्रबंधक ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी, सभी को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की दी शुभकामनाएं, बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक साथ गाया राष्ट्रगान"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। क्षेत्र के बालूपुर मार्ग स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में 74वा गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात प्रबंधक ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और सभी को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। इस दौरान बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक साथ राष्ट्रगान गाया। विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने मार्चपास्ट के माध्यम से अपने अनुशासन और बेहतरीन समन्वय का प्रदर्शन किया। छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया तथा गीत गायन के माध्यम से बच्चों ने सर्व धर्म सम भाव की भावना को भी प्रदर्शित किया। देशभक्ति के गीतों का एक दौर अत्यंत ही मनमोहक रहा और लोगों में ऊर्जा का संचार किया। प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अपने भाषण में सभी को देश की प्रगति में अपना योगदान देने की अपील की और देश हित में सार्थक प्रयास करने का संदेश भी दिया। वही शिक्षक श्री किशुन वर्मा ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए विद्यालय के बच्चों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डी के सर ने सभी लोगों को धन्यवाद को ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक सर, प्रदीप सर, अरविंद सर, अमित सर, अभिजीत सर, अशोक वर्मा व विजय बरनवाल आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता