"दिल्ली यूपी के फिरोजाबाद में एक शख्स फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर गाड़ियों से कर रहा था अवैध वसूली, जब इसकी खबर पुलिस को हुई तो उन्होंने युवक को पकड़ा रंगे हाथ"
खबरें आजतक Live |
फिरोजाबाद (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक युवक पुलिस की वर्दी पहनकर गाड़ियों से अवैध वसूली करता था। जब इसकी जानकारी टूंडला पुलिस को हुई तो उन्होंने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया आरोपी 180 किलो का है। टूंडला के पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई वाहनों से अवैध वसूली करने की जानकारी प्राप्त मिली। युवक को अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। युवक पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर राजमार्ग से निकलने वाले वाहनों को डरा धमका कर जब्त करने की धमकी दे कर उनसे अवैध वसूली कर रहा था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका नाम मुकेश कुमार यादव है और वह गाजियाबाद के साहिबाबाद का रहने वाला है। मुकेश के पास से दो आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, पुलिस की वर्दी, फर्जी आईकार्ड, एटीएम आदि कागजातों के अलावा एक बैगनार कार भी बरामद की गई है। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट- फिरोजाबाद डेस्क