"औरैया में दिनदहाड़े दिया गया है सनसनीखेज वारदात को अंजाम, खेत गई किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद दुपट्टे से गला घोंटकर कर दी गई हत्या, किशोरी का शव खेत में ही निर्वस्त्र छोड़कर आरोपी हो गया फरार"
खबरें आजतक Live |
औरैया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। औरैया में दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। खेत गई किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। किशोरी का शव खेत में ही निर्वस्त्र छोड़कर आरोपी फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम से जांच पड़ताल कराई। एसपी भी मौके पर पहुंचीं। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दस टीमें बनाई गईं हैं। मिली जानकारी के अनुसार दिबियापुर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता के पिता के अनुसार, बेटी सोमवार सुबह आठ बजे खेत पर गई थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो घरवाले उसे खोजने निकले। गांव के बाहर बाजरे के खेत में किशोरी का शव निर्वस्त्र पड़ा देख हड़कंप मच गया। उसके गले में दुपट्टा कसा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को खेत से बाहर निकलवाया। कुछ देर में ही डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव और एसपी चारू निगम फोरेंसिक टीम के साथ गांव पहुंच गईं। घटनास्थल पर पड़ताल के साथ परिजनों से बात की। थानाध्यक्ष दिबियापुर का कहना है कि पिता की तहरीर पर रेप और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी चारू निगम ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस, एसओजी समेत दस पुलिस टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
रिपोर्ट- औरैया क्राइम डेस्क