"उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुआ एक दर्दनाक हादसा, बेटे की सुसाइड की खबर सुनकर उसे देखने जा रहे पिता की सड़क हादसे में हुई मौत, पिता पुत्र दोनों की मौत से इलाके में फैली सनसनी"
खबरें आजतक Live |
पीलीभीत (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में घुंघचाई के झुरकुरिया गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनस्थल पर जा रहे पिता की भी सड़क हादसे में मौत हो गई।पिता व पुत्र की मौत से समूचे क्षेत्र सहित गांव में मातम पसर गया हैं। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को अपनें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। सड़क हादसे को लेकर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार घुंघचाई के गांव झुरकुरिया निवासी मुकेश 27 वर्ष मंगलवार की शाम सात बजे अपनें घर से निकला था। देर रात मुकेश का शव गांव से 500 मीटर दूर एक शीशम के पेड़ से लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना पर परिजनों के अलावा गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों नें आनन फानन मे मुकेश को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता जगन्नाथ 47 वर्ष अपनें चचेरे भाई नारायण लाल व एक अन्य के साथ बाइक से बेटे को देखने जा रहे थे। तभी घुंघचाई-बंडा मार्ग पर सिमरिया मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने तीनों घायलों को पूरनपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जगन्नाथ को मृत घोषित कर दिया और अन्य दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। देर रात पुलिस ने पिता व पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जगन्नाथ के पुत्र दयाराम की ओर से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना की जानकारी देते हुए कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हादसा करने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट- पीलीभीत डेस्क
Behat dukhad
ReplyDelete