Left Post

Type Here to Get Search Results !

Ballia News: अवैध शराब, गौ तस्करी, पुलिसिया उत्पीड़न व इस चौकी इंचार्ज द्वारा अवैध धन उगाही के खिलाफ इस भाजपा सांसद नें एसपी को लिखा पत्र

"क्षेत्र में बड़ें पैमाने पर बिक रहें अवैध शराब, गौ तस्करी व पुलिसिया उत्पीड़न व पुलिस द्वारा अवैध धन उगाही को लेकर सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने एसपी बलिया राजकरन नय्यर को लिखा पत्र"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय थाना क्षेत्र में बिक रहें अवैध शराब, गौ तस्करी व पुलिसिया उत्पीड़न व पुलिस द्वारा अवैध धन उगाही को लेकर सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने एसपी बलिया राजकरन नय्यर को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से सांसद ने स्पष्ट किया है, कि क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के मालदह चौकी इंचार्ज न सिर्फ सरकार की मंशा के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। बल्कि जमकर धनउगाही और पीड़ितों का उत्पीड़न भी कर रहे हैं। यही नही सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के डूहा विहरा, सिसोटार, लीलकर और कठौड़ा गांव में बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने और बेचने का भी जिक्र किया है। साथ ही खरीद घाट से की जा रही गौ वंशियों की तस्करी को रेखांकित करते हुए उक्त धंधों को बंद कराने और इसके संरक्षणदाताओं पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है तथा इस मामले में सांसद ने त्वरित कार्रवाई से अवगत कराने का भी निर्देश दिया है। उधर सांसद का पत्र समूचे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लोगों का कहना है कि नदी के तटीय इलाकों में हो रही कच्ची शराब की अवैध बिक्री और गौ तस्करी की बात आखिर सांसद तक पहुंच ही गई। अब देखना है कि इस मामले में जिला प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है। उधर भाजपा नेता अखिलेश सिंह गुड्डू ने भी शुक्रवार को एसपी बलिया से मिलकर एक शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें कठौड़ा घाट में सिकन्दरपुर पुलिस के मिलीभगत से हो रहीं पशु तस्करी एवं अवैध कच्ची शराब का धन्धा बन्द कराने को कहा हैं। पत्रक में उल्लेख किया है कि ग्राम सभा जमुई के बालू ठेकेदार के ऑफिस से मात्र 100 मीटर पूर्व लगभग 5 बीघे अमरूद के बागीचे में पीकअप और मैजिक गाड़ी के द्वारा हर सोमवार को लाकर बागिचे में बांध दिया जाता है और सोमवार व मंगलवार की रात में नाव के सहारे गौवंशों को बिहार प्रांत को भेज दिया जाता है। वहीं डूहा बिहरा गांव में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाकर गैलन व बाईक द्वारा गांव गांव में सप्लाई की जाती है। शराब तस्करी व गौवंश की तस्करी उक्त दोनों कार्यो मे तस्करों को इलाकाई पुलिस का बड़ें पैमाने पर सहयोग प्राप्त है।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6