"प्रबंधक अजय कुमार मिश्र ने डॉ राधाकृष्णन जी के विचार, उद्देश्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर विस्तार से की चर्चा एवं प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कृत्यों पर विस्तृत रूप से डाला प्रकाश"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। प्रदेश स्तरीय शिक्षा प्रदान करने वालें क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थानों मे शुमार इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल, लिलकर सिकन्दरपुर में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने मां सरस्वती के वन्दना व द्वीप प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात मां सरस्वती एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्रबंधक अजय कुमार मिश्र ने डॉ राधाकृष्णन जी के विचार, उद्देश्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कृत्यों पर प्रकाश डाला व उनका अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा सुबह सभा का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मीडिया प्रभारी प्रज्वल राय, संचालन रनेन्द्र तिवारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कक्षा 11 वी एवं 12वीं मैथ्स, बायो, कॉमर्स एवं ह्यूमैनिटी के छात्र व छात्राओं का विशेष योगदान रहा। सीनियर छात्रों ने शिक्षक के रूप में अपने अनुभव को छात्रों के बीच साझा किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी, अरविंद शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, तनमन राय, योगेश तिवारी, नितेश चौरसिया, गौरव यादव, प्रज्ञा गुप्ता, अंजना राय, नीतू मिश्रा, मिथिलेश यादव, शक्ति राय, आदित्य यादव व मनु पटेल आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता