"बस जैसे ही सुबह साढ़े सात बजे नूरपुर गांव में पहुंची तो ग्राम प्रधान विक्रमा वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने बस के चालक एवं परिचालक को माला पहना कर स्वागत करते हुए हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। बलिया से सिकरिया तक चलने वाली परिवहन निगम की बस सेवा बुधवार से शुरु हो गई। बस सेवा का संचालन शुरू होन से क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। बस जैसे ही सुबह साढ़े सात बजे नूरपुर गांव में पहुंची तो ग्राम प्रधान विक्रमा वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने बस के चालक एवं परिचालक को माला पहना कर स्वागत करते हुए हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। बताते चले कि सिकरिया से चलने वाली परिवहन निगम की बस सुबह 6 बजे सिकरिया से चलकर बलिया पहुंचती थी और बलिया से सायं 4 बजे सुखपुरा, आसन, नूरपूर व रतसर होते हुए सिकरिया हाल्ट करती थी। लेकिन विगत कोविड काल से ही बस का संचालन बन्द कर दिया गया था। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार डिपो प्रबन्धक बलिया को बस संचालन शुरु करने के लिए पत्रक दिया था। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि बस संचालन शुरू होने से स्कूल, कचहरी एवं इलाज आदि अपने कार्यों को लोग आसानी से जिला मुख्यालय पहुंच कर पूरा कर सकेंगे वहीं शाम चार बजे तक अपना काम निपटाकर समय से अपने घर पहुंच जाएगें। बस सेवा ठप हो जाने से निजी वाहन चालकों की मनमानी भी बढ़ गई थी। इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष कुमार, शिवानन्द वर्मा, रामायन यादव, मारकण्डेय पाण्डेय, अमिरूल्लाह, शालिक राम व जितेन्द्र गुप्ता समेत दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय