"राजस्थान के भीलवाड़ा का है मामला, शादी से इंकार करने पर वायरल किये वीडियों, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू किया जांच"
खबरें आजतक Live |
भीलवाड़ा (ब्यूरो, राजस्थान)। जहां बहन-बेटियों की रक्षा और उनकी इज्जत के लिए हजारों राजाओं ने जान कुर्बान कर दी। राजस्थान जहां बहनों की सुरक्षा के लिए तमाम राजाओं ने अपने राजपाठ को न्योछावर कर दिया। लेकिन उसी राजस्थान में अब बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्हें खतरा भी उनके भाईओं से ही हो रहा है। राजस्थान के भीलवाड़ा में कुछ ऐसा हुआ कि उसने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। मामला रास्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवक ने अपनी ममेरी का पहले रेप किया फिर वीडियो बनाकर उसपर शादी करने का दवाब बनाने लगा। पीड़िता के शादी करने से मना करने पर युवक ने गुस्से में आकर वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि पीड़ित युवती का आरोप है कि दस महीने पहले वह खेत पर अकेली थी। इस दौरान आरोपी खेत में घुस आया। उसने जेब से चाकू निकाला और डरा-धमका कर दुष्कर्म करते हुये वीडियो बना लिया। इसके बाद भी वह ब्लैकमेल करके युवती से दुष्कर्म करता रहा। उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे शादी के लिए मजबूर करने लगा। युवती ने जब उसे शादी करने मना किया तो आरोपी ने पीड़िता के बनाये अश्लील वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया।
रिपोर्ट- भीलवाड़ा डेस्क