"बीजेपी की राज्य ईकाई के आईटी सेल प्रमुख ने वीडियो को सोशल मीडिया पर किया शेयर, वेप्पाथुर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति ने जबरन हटवाई फोटो"
![]() |
खबरें आजतक Live |
चेन्नई (ब्यूरो)। तमिलनाडु के तंजावुर जिले स्थित एक सरकारी कार्यालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को जबरन हटवाया गया है। इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है। पंचायत कार्यालय से पीएम मोदी की तस्वीर हटाने को लेकर बीजेपी नेताओं ने ऐतराज जताया है। दरअसल, खबर के मुताबिक ये बताया जा रहा है कि तंजाबुर जिले के वेप्पाथुर नगर पंचायत अध्यक्ष ने पंचायत दफ्तर में पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगा रखी थी। लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष के पति को जब इस बात का पता चला कि दफ्तर में पीएम मोदी की फोटो लगी है तो उन्होंने दफ्तर आकर खूब हंगामा किया और पीएम मोदी की फोटो हटवा दी। राज्य में बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष निर्मल कुमार ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। निर्मल कुमार ने लिखा, तंजावुर जिला, वेप्पाथुर नगर पंचायत अध्यक्ष को उनके पति मथियालगन ने पीएम मोदी की फोटो को सरकारी कार्यालय से हटाने के लिए मजबूर किया। केंद्रीय कार्यालय में कार्यरत इस मथियालगन ने नगर पालिका सचिव को भी चेतावनी दी थी कि वे सरकारी कार्यालयों में पीएम की तस्वीर न लगाएं। हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि बाद में विवाद बढ़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वापस से पंचायत दफ्तर की दीवार पर लगा दी गई है। इस पूरे विवाद पर राज्य सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं दिया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर सियासत भी तेज होने लगी है।
रिपोर्ट- चेन्नई डेस्क