"सिकन्दरपुर के निवर्तमान विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भागीपुर के चकिया गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान का किया शुरुआत"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच गुरुवार को जय विजय अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर के निवर्तमान विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भागीपुर के चकिया गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर ग्रामवासियों से आशिर्वाद मांगा। इस दौरान गांव में जगह-जगह निवर्तमान विधायक संजय यादव के काफिले को रोककर ग्राम वासियों ने गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा निवर्तमान विधायक को आश्वासन दिया कि पुनः इस बार भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत होगी और संजय यादव फूलों की नगरी सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र में दुबारा जीत दर्ज एक नया इतिहास लिखेंगे। इस दौरान भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के वार्ड नंबर 15 से पूर्व में जिला पंचायत प्रत्याशी रहे, रोहित राजभर ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ निवर्तमान विधायक संजय यादव की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
निवर्तमान विधायक संजय यादव ने पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी रोहित राजभर व उनके समर्थकों को फूल माला तथा भारतीय जनता पार्टी की पट्टिका पहनाकर पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाया। इस दौरान ग्राम वासियों व कार्यकर्ताओं ने मोदी योगी व संजय यादव के पक्ष में जमकर नारेबाजी भी किया। ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए निवर्तमान विधायक तथा भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने कहा कि मोदी व योगी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में चौमुखी विकास हुआ है। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचा है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार ने प्रदेश में गुंडाराज व माफिया राज का पूरी तरह से सफाया कर दिया है, जिससे आम जनता योगीराज में निर्भीक व निडर होकर अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं। पूरे प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है। विरोधियों पर चुटकी लेते हुए निवर्तमान विधायक ने कहा कि पूर्व में सिकंन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि रहे जन नेताओं ने क्षेत्र की उपेक्षा कर सिर्फ़ अपना व अपने लोगों का ही विकास किया है।
इस बात को क्षेत्र की जनता बखूबी जानती व समझती है। क्षेत्र की उपेक्षा करने वाले इन नेताओं को इसका जवाब क्षेत्र की जनता इस चुनाव में फिर से देगी। कहा कि मोदी व योगी के नेतृत्व के चल रही सरकार के प्रति लोगों के मन में अटूट विश्वास कायम किया है। कहा कि सन 2012 से पहले आम जनता अपने मत को सही जगह पर ठीक से देना नहीं जानती थी। पर 2014 से आम जनता ने भी वोट देना सीख लिया हैं। क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रति मिल रहे अपार जन जन समर्थन से गदगद निवर्तमान विधायक ने ग्राम वासियों के प्रति आभार जताते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान उपस्थित ग्रामवासियों ने भी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाने तथा फूलों में खुशबू की नगरी कहे जाने वाले सिकन्दरपुर में दोबारा कमल का फूल खिलाने का आह्वान किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता